Guruwar Ke Totke: गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने और विष्णु जी का आराधना करने से जीवन की कई समस्याएं हल हो सकती हैं. ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कई ऐसे कार्य भी हैं, जिन्हें गुरुवार के दिन करना वर्जित माना जाता है, जानें-अनजानें में की गई इन गलतियों से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं.
इसके अलावा गुरु ग्रह भी कमजोर होने लगता है. ऐसे में चलिए आज जान लेते हैं कि गुरुवार के दिन कौन से काम करने से बचना चाहिए और कैसे उपाय करने चाहिए, जिससे सुख-शांति बनी रहे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो.
तुलसी की जड़ रखें
गुरुवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इस दिन पीले रंग के कपड़ें पहनना शुभ माना जाता है. अब तुलसी के पौधे की जड़ को अच्छी तरह गंगाजल से धो लें. इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांध लें और इस जड़ को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. फिर नियमित तौर पर प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु और तुलसी माता की पूजा करते रहें. इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.
भगवान विष्णु को अति प्रिय है तुलसी
तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है. खासतौर पर गुरुवार के दिन विष्णु जी को शीघ्र प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. गुरुवार के दिन मां तुलसी की परिक्रम करें, फिर तुलसी के पौधे पर कच्चे दूध में गंगाजल मिलकर अर्घ्य दें. शाम के समय तुसली पर घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से परिवार में धन का आगमन होता है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.