Marathon World Record: 107 दिनों से लगातार मैराथन में दौड़ रही है यह महिला, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये है वजह
Advertisement
trendingNow11480824

Marathon World Record: 107 दिनों से लगातार मैराथन में दौड़ रही है यह महिला, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये है वजह

World Record Running: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एर्चाना मुरे-बार्टलेट 32 साल की हैं. उन्होंने अगस्त 2022 में क्वींसलैंड के केप यॉर्क में मैराथन शुरू की थी. तब से वह लगातार 107 दिनों से मैराथन में रेस कंप्लीट कर रही हैं. उनका लक्ष्य लगातार 150 मैराथन में भाग लेने का है.

एर्चाना मुरे-बार्टलेट

Latest Trending News: मैराथन एक ऐसा गेम इवेंट होता है जिसमें हर कोई भाग ले सकता है. हालांकि इसे पूरा करना सबके वश की बात नहीं है. इसे पूरा करने के लिए आपको 42.195 किलोमीटर (महिलाओं के लिए) भागने की जरूरत होती है जो सबके लिए संभव नहीं होता. कुछ ही लोग और एथलिट इसे पूरा कर पाते हैं. पर हम आपको आज एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो 107 दिनों से लगातार मैराथन में शामिल होती है औऱ दौड़ भी पूरा करती है. इस महिला के कारनामे को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. 

अगस्त 2022 से शुरू हुई दौड़ 

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली इस महिला का नाम एर्चाना मुरे-बार्टलेट है. 32 साल की एर्चाना ने अगस्त 2022 में क्वींसलैंड के केप यॉर्क में मैराथन शुरू की थी. तब से वह लगातार 107 दिनों से मैराथन में रेस कंप्लीट कर रही हैं. इस खास उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है. उन्होंने अपनी इस अचीवमेंट से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. एर्चाना मुरे ने बताया कि वे अभी रुकने वाली नहीं हैं. उनका लक्ष्य लगातार 150 मैराथन में भाग लेने का है. वह वन्यजीवों की रक्षा के लिए करीब 41 लाख रुपये (50 हजार डॉलर) जुटा चुकी हैं.

 

क्या था पिछला रिकॉर्ड

एर्चाना से पहले यह विश्व रेकॉर्ड ब्रिटेन के केट जेडेन के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 106 मैराथन में भाग लिया था. एर्चाना मुरे एक खास मकसद से मैराथान में भाग लेती हैं. वह कहती हैं कि वह अपने प्रोजेक्ट टिप टू टो 2022 के साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए ऐसा कर रही हैं. इस काम में अब उन्हें दूसरे लोगों का भी सहयोग मिलने लगा है. लोग उनकी मदद करना चाहते हैं.

मिल रहे दिलचस्प कमेंट

वहीं एर्चाना की उपलब्धि से लोग हैरान हो रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. कई उन्हें बधाइयां दे रहा है तो कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. कई लोग आर्थिक रूप से मदद की भी बात कह रहे हैं. कई उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news