US Elections 2024: ट्रंप या हैरिस! अगर आज हों चुनाव तो कौन जीतेगा, क्‍या कहता है अमेरिकी मीडिया का सर्वे
Advertisement
trendingNow12386876

US Elections 2024: ट्रंप या हैरिस! अगर आज हों चुनाव तो कौन जीतेगा, क्‍या कहता है अमेरिकी मीडिया का सर्वे

Donald Trump vs Kamala Harris: अमेरिका में इस 5 साल को राष्ट्रपति चुनाव होना है. मुख्य मुकाबला  डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. 

US Elections 2024: ट्रंप या हैरिस! अगर आज हों चुनाव तो कौन जीतेगा, क्‍या कहता है अमेरिकी मीडिया का सर्वे

US Presidential Election 2024: अमेरिका में अगर आज चुनाव होते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लोगों की पहली पसंद होंगी. ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपने सर्वे के परिणामों के आधार पर यह जानकारी दी है.

अमेरिकी अखबर वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार कहा, ‘बाइडन के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद से अब तक हैरिस ने लोकप्रियता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किए हैं और रविवार तक वह आगे दिखाई दे रही हैं.'

खबर में कहा गया है, ‘…आज राष्ट्रपति चुनाव हों तो हमारे सर्वेक्षण के अनुसार हैरिस सबसे पसंदीदा उम्मीदवार होंगी.’

इसलिए है हैरिस की जीत की संभावना
अखबार के अनुसार हैरिस ने विस्कांन्सिन और पेंसिल्वेनिया में बढ़त बना ली है तथा मिशिगन में ट्रंप उनसे एक प्रतिशत से भी कम अंतर से आगे हैं.

समाचार पत्र ने कहा, ‘हमारे सर्वेक्षण के अनुसार अगर आज चुनाव हो जाएं और हर राज्य में पिछले औसत के अनुसार मतदान होता है तो हैरिस इलेक्टोरल कॉलेज टैली में ट्रंप से पीछे हैं. फिर भी हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में राष्ट्रपति पद के लिए अधिक संभावनाएं हैं.'

ट्रंप ने साधा हैरिस पर निशाना
इस बीच अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से ‘बेहद नाराज’’ हैं और इस पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

ट्रंप ने कहा, ‘मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है. उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है. मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी. व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे… इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं.’

दरअसल ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.

ट्रंप ने कहा, ‘जहां तक हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की बात है तो उन्होंने देश के साथ जो किया है मैं उससे बहुत नाराज हूं. मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया. मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं.’

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news