US Elections 2024: चुनावी दौड़ से कैसे हटा जाए? राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार में शुरू हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow12344140

US Elections 2024: चुनावी दौड़ से कैसे हटा जाए? राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार में शुरू हुई चर्चा

Joe Biden: जो बाइडेन पर राष्ट्रपति चुनाव 2024 की रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ता जा रहा है. उनकी पार्टी के भीतर ही इस तरह की मांग जोर-शोर से उठ रही है. 

US Elections 2024: चुनावी दौड़ से कैसे हटा जाए? राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार में शुरू हुई चर्चा

US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति जो बाइडेन पर राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के लिए बढ़ते दवाब के बीच अब उनके परिवार में भी इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई. परिवार के सदस्यों ने इस बात पर चर्चा की है कि उनके चुनावी दौड़ से बाहर निकलने का क्या नतीजा हो सकता है.

एनबीसी न्यूज ने मामले से परिचित दो सूत्रों के हवाले से दावा किया कि चर्चा इस बात पर हुई कि हटने की कोई भी योजना ऐसी होनी चाहिए जो पार्टी को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने की सबसे मजबूत स्थिति में ला दे. इस बिंदू पर विशेष रूप से इस बात पर चर्चा की गई कि राष्ट्रपति एक तय समय पर और सावधानीपूर्वक सोची समझी योजना के साथ अपने चुनाव अभियान को कैसे खत्म कर सकते हैं.

इन चर्चाओं से परिचित लोगों ने कहा कि चुनाव अभियान के कारण बाइडेन के स्वास्थ्य, उनके परिवार और देश की स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विचार-विमर्श किया गया.

व्हाइट हाउस ने किया ऐसी चर्चाओं से इनकार
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने इस बात से इनकार किया कि बाइडेन परिवार के बीच ऐसी कोई चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं हो रहा है, बिल्कुल नहीं, ऐसे दावे करने वाले व्यक्ति उनके परिवार या उनकी टीम की ओर से नहीं बोल रहे हैं - और वे गलत साबित होंगे। भरोसा बनाए रखें।'

राष्ट्रपति ने खुद भी बनाया मन!
इससे पहले ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि प्रेसिडेंट जो बाइडेन  अपनी उम्मीदवारी को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति बाइडेन के कई करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि उन्होंने (बाइडेन  ने) इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि वह नवंबर में होने वाला चुनाव जीतने में संभवत: सक्षम नहीं हैं. उन्हें अपनी पार्टी के कई चिंतित सदस्यों की बढ़ती मांगों के आगे झुकते हुए दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है.’

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर में कहा गया, ‘शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं के करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि बाइडेन  राष्ट्रपति पद की दौड़ से अंतत: पीछे हट जाएंगे. एक-दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मित्रों से कहा कि बाइडेन  की जीत की उम्मीद कम है.’

बाइडेन को हुआ कोरोना
बाइडेन एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ा है. वह डेलावेयर स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रह रहे हैं.

पार्टी के भीतर उठी मांग
बता दें पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप के मुकाबले बाइडेन  के ‘खराब’ प्रदर्शन, उनके खराब स्वास्थ्य, उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप की हत्या की कोशिश और सर्वे में उनकी घटती लोकप्रियता के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को चुनावी दौड़ से पीछे हटने का सुझाव दिया है.

बराक ओबामा ने भी जाहिर की चिंता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन  की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है. वहीं, प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडेन  (81) को निजी तौर पर आगाह किया है कि यदि वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है.

Photo courtesy- Reuters

Trending news