South Korea Snowfall: कुदरत के कहर में दब गया ये देश, 120 साल में तीसरी सबसे ज्यादा बर्फबारी, घरों में कैद लोग
Advertisement
trendingNow12535142

South Korea Snowfall: कुदरत के कहर में दब गया ये देश, 120 साल में तीसरी सबसे ज्यादा बर्फबारी, घरों में कैद लोग

South Korea Photos: भारी बर्फबारी ने साउथ कोरिया में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सियोल में इतनी ज्यादा बर्फ पड़ रही है कि लोग घर में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं. देखना होगा कि आखिर कब तक लोगों को इस समस्या से राहत मिल पाती है.

South Korea Snowfall: कुदरत के कहर में दब गया ये देश, 120 साल में तीसरी सबसे ज्यादा बर्फबारी, घरों में कैद लोग

South Korea Snowfall: बर्फ के तूफान ने लगातार दूसरे दिन ऐसा कहर मचाया कि साउथ कोरिया उसके नीचे दबा हुआ नजर आया. इस कारण दर्जनों फ्लाइट्स और नावों को भी रद्द करना पड़ा. बर्फ के इस उत्पात के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. हालांकि हालात कुछ सुधरने के संकेत मिले हैं. 

साउथ कोरिया में भारी बर्फबारी

यॉनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजधानी सियोल में यह साल 1907 के बाद से तीसरी सबसे भारी बर्फबारी है. 73 वर्षीय ली सूक-जा ने बताया कि वह नामदामुन बाजार में सूप पी रही थीं लेकिन तभी बहुत ज्यादा बर्फबारी होने लगी. नामदामुन बाजार सियोल के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. उन्होंने कहा, 'यहां बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है लेकिन एक कप गर्म फिश केक सूप पीने से मुझे सचमुच गर्मी मिलती है.'

fallback

गुरुवार सुबह को सियोल शहर में 16 इंच तक बर्फ जम गई. इस वजह से 140 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. हालांकि शहर के मेट्रोपॉलिटन एरिया में मौसम अधिकारियों ने बर्फ की चेतावनी फिलहाल हटा ली है. 

अब तक 5 लोगों की मौत

यॉनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक, सियोल से सटे गियॉन्गी प्रांत में बर्फबारी के कारण बुधवार से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लोगों की मौत तब हुई, जब बर्फ के वजन के कारण एक ढांचा गिर गया. और एक की मौत तब हुई, जब एक बस बर्फीली सड़क पर फिसल गई. 

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को गैंगवोन प्रांत की वोंजू शहर के एक हाइवे पर 53 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए.  

fallback

उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित

इस भारी बर्फबारी के कारण सियोल का मुख्य एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. लोगों को फ्लाइट में देरी होने के कारण 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. करीब 31 प्रतिशत फ्लाइट्स में देरी हुई और 16 प्रतिशत को रद्द करना पड़ा.

प्रशासन ने बताया कि 142 फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा और 76 नावों को रद्द कर दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि कुछ ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. 

fallback

गियॉन्गी प्रांत में दोपहर तक किंडरगार्टन समेत 1285 स्कूलों को भी बंद करना पड़ा. दक्षिण कोरिया के पड़ोसी नॉर्थ कोरिया के कुछ इलाकों में भी मंगलवार से लेकर बुधवार के बीच 4 इंच तक बर्फबारी हुई.   

Trending news