Pakistan News: बुशरा बीबी की गुमशुदगी को लेकर PTI की नेता मरयम वट्टू ने सनसनीखेज दावा किया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है. हालांकि, PTI के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की.
Trending Photos
Bushra Bibi missing: इस्लामाबाद में इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर चल रहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का प्रदर्शन हिंसा और अराजकता के बीच समाप्त हो गया. प्रदर्शन खत्म होने के बाद PTI के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें अली अमीन गंडापुर समेत कई बड़े नेता शामिल थे. हालांकि, इसमें इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की अनुपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा. प्रदर्शन स्थल से लौट रहे कार्यकर्ताओं के साथ भी बुशरा बीबी कहीं नजर नहीं आईं, जिससे उनके अचानक गायब होने पर सवाल उठने लगे.
किडनैप कर लिया गया?
बुशरा बीबी की गुमशुदगी को लेकर PTI की नेता मरयम वट्टू ने सनसनीखेज दावा किया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है. हालांकि, PTI के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की. इस रहस्यमयी स्थिति ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और हवा दी, जहां लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर बुशरा बीबी कहां हैं.
दूसरी तरफ, प्रदर्शन के दौरान अली अमीन गंडापुर ने एक बार फिर भागने का कारनामा किया. आधी रात को सरकार की कार्रवाई के बाद गंडापुर और बुशरा बीबी ब्लू एरिया से निकल गए. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके. बाद में सुबह यह जोड़ी खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा में देखी गई, जो PTI का मजबूत गढ़ है.
हिंसा भड़कने से हालात और बिगड़ गए
प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने से हालात और बिगड़ गए. पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बीच, गंडापुर और बुशरा बीबी के भागने से प्रदर्शनकारियों के हौसले पस्त हो गए और विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे समाप्त हो गया.
PTI की ओर से बुशरा बीबी की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनकी अनुपस्थिति और मरयम वट्टू के किडनैपिंग के आरोप ने रहस्य को और गहरा दिया है. प्रदर्शनकारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर अब भी नाराजगी बनी हुई है.