Pakistan Politics: पीपीपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में बिलावल उसके पीएम उम्मीदवार होंगे और उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
Trending Photos
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारीने बुधवार (27 दिसंबर) को दक्षिण एशियाई राष्ट्र के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की और 10 सूत्री चुनावी एजेंडा भी जारी किया. बता दें पीपीपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में बिलावल उसके पीएम उम्मीदवार होंगे और उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
आसिफ जरदारी (68) वर्ष 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे और वह 2013 तक इस पद पर रहे थे. बिलावल (35) ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया.
बिलावल ने कहा है कि वह पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की मंजूरी के अधीन पीएम उम्मीदवार होंगे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में पार्टी की घोषणा को देखते हुए यह महज औपचारिकता होगी.
पाकिस्तान में बहुदलीय प्रणाली है और प्रधानमंत्री पद का फैसला इस आधार पर किया जाता है कि किस पार्टी को संसद में अधिक सीटें मिलती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अक्सर चुनावों से पहले पार्टी की छवि पेश करने में मदद करती है.
जारी किया 10 सूत्री चुनावी एजेंडा
बुधवार को अपनी मां और पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की बरसी पर बिलावल ने गढ़ी खुदा बख्श में एक सभा को संबोधित किया, जहां उनकी मां समेत परिवार के सदस्यों को दफनाया गया है.
1-पांच साल के अंदर वेतन होगा दोगुना
2-गरीबों के लिए 300 यूनिट की मुफ्त सौर ऊर्जा; हर जिले में हरित ऊर्जा पार्क होंगे
3-सभी के लिए शिक्षा - बेहतर शिक्षा के लिए परियोजनाएं शुरू करना
4-पूरे पाकिस्तान में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा
5-बाढ़ प्रभावितों और गरीबों के लिए 30 लाख घर
6- बेनजरी इनकम सपोर्ट प्रोग्राम (बीआईएसपी) के दायरे का विस्तार किया जाएगा; अधिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी.
7-किसानों के लिए बीएसआईपी जैसा कार्यक्रम और 'हरि कार्ड'.
8-बेनजीर मजदूर कार्ड के माध्यम से मजदूरों के लिए मदद बढ़ाई जाएगी.
9-बेरोजगार युवाओं के लिए 'युवा कार्ड' और 'युवा मरकज' योजना लागू की जाएगी
10-'भूख मिटाओ कार्यक्रम' किया जाएगा शुरू
Photo Credit: @MediaCellPPP