China Pakistan Talk: पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले का मुद्दा चीन को परेशान कर रहा है. इसे लेकर अब चीन ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया है और आतंकवाद के मसले पर सैन्य स्तर पर बात की है.
Trending Photos
Chinese Citizen in Pakistan: पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं और चीन इस मसले को बहुत गंभीरता से ले रहा है. कई बार इस मुद्दे पर चीन पाकिस्तान को हिदायत दे चुका है. लेकिन अब मामला गंभीर होता नजर आ रहा है. चीन और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी इस मसले पर बात कर रहे हैं. पाकिस्तान और चीन के सैन्य अधिकारियों ने चीनी नागरिकों पर हुए हालिया हमलों के बाद आतंकवाद से निपटने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वार्ता की है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के हिंदू खतरे में: प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल
चीनी सैन्य अधिकारी पाक दौरे पर
एक सैन्य बयान के अनुसार, चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष और चीन के 2 शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक जनरल झांग यूक्सिया एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जनरल झांग ने बुधवार को सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ आमने-सामने बैठक की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
बयान के अनुसार, '' यह बातचीत पारस्परिक हित से जुड़े मामलों, क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता, क्षेत्रीय स्थिरता के उपायों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही. जनरल झांग ने पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी प्रयासों के बारे में बात की. पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हमले बढ़ने के कारण आतंकवाद दोनों देशों के बीच चर्चा का एक प्रमुख विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों के लिए जी का जंजाल बनी कजिन मैरिज, बच्चों को हो रहीं खतरनाक बीमारियां
क्षेत्र में भारत की भूमिका पर चर्चा
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, कहा जा रहा है कि बीजिंग पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अधिक सक्रिय भूमिका चाहता है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग एक-दूसरे की संप्रभुता के प्रति आपसी सम्मान पर आधारित है.
डॉन की खबर के अनुसार, दोनों पक्षों ने क्षेत्र में भारत की भूमिका और अफगानिस्तान के घटनाक्रम, विशेष रूप से आतंकवादी समूहों की उपस्थिति के बारे में चर्चा की. (भाषा)