Yevgeny Prigozhin: वैगनर चीफ प्रिग्रोझिन की मौत में किसी भूमिका से क्रेमलिन का इनकार, जानें क्या कहा
Advertisement
trendingNow11841906

Yevgeny Prigozhin: वैगनर चीफ प्रिग्रोझिन की मौत में किसी भूमिका से क्रेमलिन का इनकार, जानें क्या कहा

Yevgeny Prigozhin Death: मॉस्को में बुधवार को एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और माना जा रहा है कि मृतकों में निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं.

Yevgeny Prigozhin: वैगनर चीफ प्रिग्रोझिन की मौत में किसी भूमिका से क्रेमलिन का इनकार, जानें क्या कहा

World News in Hindi: रूस ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत जिस विमान दुर्घटना में हुई उसके पीछे क्रेमिलन का हाथ था. मॉस्को में बुधवार को एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और माना जा रहा है कि मृतकों में निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं. दुर्घटना के समय प्रिगोझिन 62 वर्ष के थे.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, निश्चित रूप से, इस विमान दुर्घटना और येवगेनी प्रिगोझिन सहित विमान के यात्रियों की दुखद मौतों के बारे में बहुत सारी अटकलें हैं. बेशक, पश्चिम में उन अटकलों को एक निश्चित नजरिए के तहत पेश किया जा रहा है और यह सब पूरी तरह से झूठ है.'

पुतिन के शासनकाल में रूस में रहस्यमयी मौतों का इतिहास रहा है. एएफफी के मुताबिक कई पश्चिमी अधिकारियों ने कहा कि विद्रोह के दो महीने बाद दुर्घटना का समय संदिग्ध था.

एएफपी के मुताबिक मॉस्को ने अभी तक प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि नहीं की है. पेसकोव ने कहा कि पीड़ितों में प्रिगोझिन की औपचारिक रूप से पहचान करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'जैसे ही नतीजे आएंगे, उन्हें प्रकाशित कर दिया जाएगा.'

क्या अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पुतिन?
यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, 'फिलहाल अंतिम संस्कार की कोई तारीख तय नहीं है, इस बारे में बात करना संभव नहीं है. पेसकोव ने कहा, 'राष्ट्रपति का कार्य कार्यक्रम इस समय काफी व्यस्त है.'

बाइडेन की प्रतिक्रिया
वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत को लेकर पश्चिम की राय का अंदाजा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया से भी लगाया जा सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वह इस खबर से 'हैरान नहीं' कि प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई होगी.  एएफपी के मुताबिक उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं.'

लेक ताहो के पास अपने परिवार के साथ व्यायाम क्लास लेने के बाद बाइडेन ने मीडिया से कहा, 'रूस में ऐसा बहुत कुछ नहीं होता है जिसके पीछे पुतिन (रुसी राष्ट्रपति) पीछे न हों.' उन्होंने कहा, 'लेकिन पुतिन के पूर्व शक्तिशाली गुर्गे के साथ क्या हुआ होगा, इसका जवाब जानने के लिए मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं है.'

प्रिगोझिन ने किया था विद्रोह का नेतृत्व
बता दें यह विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था और राजधानी से 100 से अधिक किलोमीटर दूस त्वेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन क्रैश प्रिगोझिन के नेतृत्व में हुए असफल विद्रोह के दो महीने बाद हुई है. इस अल्पकालिक विद्रोह का उद्देश्य देश के सैन्य नेतृत्व को हटाने के लिए मजबूर करना था. बता दें प्रिगोझिन की प्राइवेट आर्मी वैगनर ने यूक्रेन युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news