Hunter Biden Ex girlfriend: इस समय हंटर बाइडेन अपने पिता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से क्षमादान पाने के बाद खासी चर्चा में हैं. इसी के साथ उनकी अपनी भाभी के ही साथ की लव स्टोरी भी चर्चा में आ गई है.
Trending Photos
Who is Biden girlfriend Hallie Olivere: जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से विदा होने वाले हैं. 20 जनवरी 2025 को वे डोनाल्ड ट्रंप को पूरी तरह सत्ता सौंप देंगे. जाने से पहले जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बंदूक रखने के मामले में माफी दे दी है. उनके इस क्षमादान की काफी आलोचना भी हो रही है. कमाल की बात यह है कि हंटर बाइडेन के पिता ने बतौर राष्ट्रपति उनको इन दोषों के लिए क्षमा दी है, वहीं हंटर पर ये आरोप उनकी ही सगी भाभी (बाद में गर्लफ्रेंड बनीं) हैली ओलिवर की गवाही के बाद ही साबित हुए थे. यानी कि परिवार के सदस्य ने ही दोषी ठहराने में अहम रोल निभाया और फिर परिवार के सदस्य ने ही क्षमादान दे दिया. इतना ही नहीं हंटर और हैली का रिश्ता भी कम अजीब नहीं है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
हंटर की भाभी हैली से लव स्टोरी
हैली ओलिवर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पूर्व बहू हैं. 2002 में हैली की शादी ब्यू बाइडेन से हुई थी. 2015 में ब्यू की ब्रेन कैंसर से मृत्यु हो गई. जब तक ब्यू जिंदा थे, हैली ओलिवर उनके भाई हंटर की भाभी थीं. लेकिन ब्यू की मौत के बाद हैली और हंटर करीब आए. वे हॉली और हंटर ने 2016 से 2018 तक एक-दूसरे को डेट किया.
यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां
हैली ने देखी थी हंटर के पास बंदूक
हंटर जिस बंदूक मामले में दोषी ठहराए गए थे, उसमें हैली ने भी गवाही दी थी. हैली ने अपनी गवाही में कहा था कि अक्टूबर 2018 में उसने हंटर बाइडेन के पास बंदूक देखी और उन्होंने ही उसे एक कूड़ेदान में फेंक दिया था. वे डर गईं थीं कि कहीं हंटर खुद को या उनके बच्चों को नुकसान ना पहुंचा दे. उस समय हंटर और हैली रिलेशनशिप में थे. बाद में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने इसे खोज भी लिया.
यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार
हंटर बाइडेन ने लगाई नशे की लत
हैली ओलिवर ने यहां तक कहा कि हंटर बाइडेन ने ही उन्हें पहली बार ड्रग्स से परिचित कराया. इसके बाद वे बुरी तरह ड्रग्स की लत की शिकार हो गईं. उन्हें 4 बार रीहेब्लिटेशन सेंटर जाना पड़ा. इसका भुगतान बाइडेन फैमिली ने ही किया. इस केस में हैली ने सेल्फ डिफेंस के तहत गवाही दी थी और खुद पर मुकदमा चलने से बचा लिया था.
मंजूरी के बाद भी नहीं हो पाई शादी
हैली के साथ रिश्ते के चलते हंटर अपनी पहली पत्नी कैथलीन बुहले से अलग हो गए थे. इस बारे में कैथलीन ने मेल में लिखा था कि हंटर ने न केवल उसे धोखा दिया, बल्कि हैली के लिए महंगे उपहार भी खरीदे. इसके बाद बाइडेन परिवार ने हैली और हंटर के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी लेकिन 2019 में वे अलग हो गए. इसके बाद इसी साल जून में हैली ने सिनसिनाटी के एक वित्तीय दलाल जॉन हॉपकिंस एनिंग से शादी कर ली.