Vodafone Idea की 5G सर्विस कब होगी शुरू? कंपनी के CEO ने खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12087799

Vodafone Idea की 5G सर्विस कब होगी शुरू? कंपनी के CEO ने खुद किया खुलासा

Vodafone Idea 6-7 महीनों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने निवेशकों को बताया, 'वोडाफोन आइडिया (Vi) लगभग 6-7 महीनों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की तैयारी में है.

 

Vodafone Idea की 5G सर्विस कब होगी शुरू? कंपनी के CEO ने खुद किया खुलासा

Vodafone Idea (Vi) अगले 6-7 महीनों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vi के चीफ एग्जीक्यूटिव अक्षय मुंद्रा (Akshaya Moondra) ने कहा कि कंपनी को अगली पीढ़ी की मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा के बारे में वित्तीय स्थिति के बारे में भी स्पष्टता मिलने की उम्मीद है. अक्षय मुंद्रा ने यह भी कहा कि नकदी की कमी से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वित्त वर्ष 2025 तक अपने 3जी नेटवर्क को पूरी तरह से बंद करने की योजना बना रही है.

वोडाफोन आइडिया (Vi) अब जल्द ही अपनी 4G सेवा को और बेहतर बनाने की तैयारी में है. इसके लिए वो अपने 2100 MHz बैंड की एयरवेव्स का इस्तेमाल करेगी, जिससे आपके फोन का इंटरनेट और तेज़ चलेगा. बता दें, एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी कंपनियों ने लगभग एक साल पहले ही 5G शुरू कर दिया था. अब उनका कहना है कि सरकार को 2G और 3G सेवाएं बंद कर देनी चाहिए, ताकि 4G और 5G को और अच्छा बनाया जा सके.

कुछ महीने पहले, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मुंबई और कोलकाता में अपनी 3G सेवा बंद कर दी है. धीरे-धीरे, कंपनी दूसरे शहरों में भी 3G बंद करेगी, क्योंकि अब बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. 

5जी सर्विस लॉन्च पर क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने निवेशकों को बताया, 'वोडाफोन आइडिया (Vi) लगभग 6-7 महीनों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की तैयारी में है. हालांकि, अन्य कंपनियों ने पहले ही 5G में काफी पैसा लगाया है, लेकिन अभी तक ज्यादा फायदा नहीं हुआ है.' मुंद्रा को उम्मीद है कि 5G लॉन्च के समय तक फायदे का एक रास्ता नजर आएगा. अभी Vi ने 5G रोलआउट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, क्योंकि वो अपने फंड जुटाने के काम पर निर्भर है.

Vi भारत की एकमात्र निजी टेलीकॉम कंपनी है जो घाटे में चल रही है. उन्होंने बताया कि Vi अभी अपने 5G नेटवर्क को शुरू करने के लिए कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ बात कर रही है. साथ ही वो ऐसे तरीके ढूंढ रही है कि 5G का भारत में इस्तेमाल कैसे बढ़ाया जाए और लोगों को 5G वाले डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए कैसे प्रोत्साहित किया जाए. 

Trending news