Agni 2 की इन खासियतों पर आया ग्राहकों का दिल, खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे
Advertisement
trendingNow11728283

Agni 2 की इन खासियतों पर आया ग्राहकों का दिल, खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे

Agni 2 Smartphone Sale: लावा अग्नि 2 से भारत में Lava ब्रैंड की वही शानो-शौकत लौटती हुई दिखाई दे रही है जो तकरीबन एक दशक पहले हुआ करती थी, ग्राहकों ने इसे हाथो-हाथ खरीदना शुरू कर दिया है और अब तो रिकॉर्ड भी टूटने लगे हैं. 

Agni 2 की इन खासियतों पर आया ग्राहकों का दिल, खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे

Lava Agni 2 Smartphone: Lava अग्नि 2 भले ही एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो लेकिन इसने Oppo-Vivo जैसे स्मार्टफोन ब्रैंड्स की नींदे उड़ा कर रख दी हैं. Lava Agni 2 से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लावा की जोरदार वापसी हुई है और उसके पीछे बड़ी वजह है कंपनी का फोकस जो भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझना था और उसके अनुरूप एक स्मार्टफोन तैयार करना था. जमकर चली रिसर्च के बाद तैयार किए गए इस स्मार्टफोन ने आते ही धमाल मचा दिया, अब तक स्मार्टफोन की दो सेल की जा चुकी हैं और दोनों ही सेल में स्मार्टफोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो पहले हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि ये किन खासियतों से लैस है. 

कितनी है कीमत और क्या है बैंक ऑफ़र

Lava Agni 2 5G की कीमत 21,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में, लावा सभी प्रमुख डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट दे रहा है, जिसका मतलब है कि इच्छुक खरीदार स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. Lava Agni 2 5G ग्लास विरिडियन कलर में उपलब्ध है. 

लावा अग्नि 2 5जी में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.परफॉर्मेंस की बात करें तो Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है. लावा अग्नि 2 में 8GB रैम है और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. लावा ने 2 साल के Android OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है.

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. कैमरा मॉड्यूल में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है. इस स्मार्टफोन में पूरे 4700 mAh की बैटरी ऑफर की गई है जो दमदार तरीके से काम करती है. 

Trending news