Trending Photos
Apple अगले साल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज में एक नया फोन भी आएगा, जिसे iPhone 17 Air कहा जाएगा. ये फोन बहुत पतला होगा. लेकिन इस फोन को बनाने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, खासकर चीन में. चीन में फोन में सिम कार्ड लगाने की जरूरत होती है, लेकिन Apple iPhone 17 Air में सिर्फ ई-सिम का इस्तेमाल करना चाहता है, जिसके लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होती.
नहीं निकाला हल तो होगा नुकसान
अगर Apple इस समस्या को हल नहीं कर पाता है, तो हो सकता है कि iPhone 17 Air चीन में लॉन्च ही न हो पाए. चीन Apple के लिए बहुत बड़ा मार्केट है. चीन में बहुत सारे लोग Apple के फोन खरीदते हैं. अगर Apple चीन में अपना फोन नहीं बेच पाएगा, तो उसे बहुत नुकसान होगा.
iPhone 17 Air बहुत ही पतला फोन है, इसकी मोटाई सिर्फ 5-6mm है. इतना पतला होने की वजह से इसमें सिम कार्ड लगाने के लिए जगह नहीं बचती. Apple इस फोन को बहुत पतला और आकर्षक बनाना चाहता है, लेकिन सिम कार्ड को हटाने के लिए उन्हें फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. Apple का अपना 5G नेटवर्क अभी भी बन रहा है. ये दूसरे कंपनियों के 5G नेटवर्क जितना अच्छा नहीं है. इस वजह से, iPhone 17 Air चीन में दूसरे फोन के मुकाबले कम लोकप्रिय हो सकता है.
इसके अलावा, खबरें आ रही हैं कि नए iPhone 17 Pro मॉडल में एल्युमिनियम का फ्रेम होगा. पहले के मॉडल्स में स्टील या टाइटेनियम का फ्रेम होता था. अब नए प्रो मॉडल भी नॉर्मल iPhone मॉडल्स की तरह एल्युमिनियम के फ्रेम के साथ आएंगे.