IND vs AUS: फ्लाइंग किस ही नहीं.. विराट ने शतक के बाद अनुष्का पर यूं लुटाया प्यार, बोले- उसका यहां होना..
Advertisement
trendingNow12529639

IND vs AUS: फ्लाइंग किस ही नहीं.. विराट ने शतक के बाद अनुष्का पर यूं लुटाया प्यार, बोले- उसका यहां होना..

India vs Australia 1st Test: जहां मैटर बड़े होते हैं वहां विराट खड़े होते हैं... किंग कोहली ने इस कहावत को पर्थ में पूरी तरह साबित कर दिया. टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक देखने के लिए जिन फैंस की आंखे थक गईं थीं उन्हें आज ठंडक मिल चुकी है. कोहली रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी के बाद पत्नी अनुष्का पर भी बार-बार प्यार बरसाया. 

 

Virat Kohli and Anushka Sharma

India vs Australia 1st Test: जहां मैटर बड़े होते हैं वहां विराट खड़े होते हैं... किंग कोहली ने इस कहावत को पर्थ में पूरी तरह साबित कर दिया. टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक देखने के लिए जिन फैंस की आंखे थक गईं थीं उन्हें आज ठंडक मिल चुकी है. कोहली रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी के बाद पत्नी अनुष्का पर भी खूब प्यार बरसाया. सेलीब्रेशन के बीच फ्लाइंग किस तो सभी ने देखा लेकिन विराट ने बाद अनुष्का के बारे में ऐसी बात कह दी जो किसी को भी इमोशनल कर देगी. 

विराट-अनुष्का रहे खास

विराट और अनुष्का की जोड़ी भारतीय फैंस के दिलों में बसती है. कपल्स के लिए विराट और अनुष्का बड़ा उदाहरण साबित हुए हैं. पर्थ स्टेडियम में कोहली उतरे और अनुष्का की मौजूदगी ने उनके शतक को और भी खास बना दिया. विराट कोहली के करियर में आए उतार-चढ़ाव में अनुष्का हमेशा साथ खड़ी रहीं और जब भी विराट ने ऊंचाईयों को छुआ तो अनुष्का ने तालियों की बौछार कर दी. ऐसा ही कुछ पर्थ में देखने को मिला, जब विराट ने शतक ठोक अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया तो मैदान शोर से गूंज उठा. 

शतक के बाद क्या बोले विराट?

ऐतिहासिक सेंचुरी के बाद विराट कोहली ने कहा, 'जब आप अच्छी फॉर्म में नहीं होते हैं तो आपके दिमाग काफी कुछ चल रहा होता है. कई बार आप क्रीज पर समय बिताने के बाद भी कुछ गलतियां कर देते हैं. मैं क्रीज पर यूं ही समय काटने नहीं गया था मैं टीम के हित में योगदान देना चाहता था. अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं. वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को समझती है और जानती हैं. मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व महसूस होता है. अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और भी खास बना देती है.'

टीम इंडिया ने उधेड़ी बखिया

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की खूब बखिया उधेड़ी. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने भी 77 रन ठोक डाले. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 487 रन पर घोषित की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 522 रन का लक्ष्य रखा है. 

Trending news