Temba Bavuma Injury: भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन (IND vs SA 1st Test) ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा. मेजबान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को चोट लग गई. मैच में आगे उनका खेलना भी संदिग्ध है.
Trending Photos
IND vs SA 1st Test, Temba Bavuma Injury: भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन (IND vs SA 1st Test) ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा. मेजबान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) मैच के पहले दिन मंगलवार को चोटिल हो गए. मैच में आगे उनका खेलना भी संदिग्ध है. बावुमा की जगह वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने फील्डिंग की.
बावुमा को छोड़ना पड़ा मैदान
सेंचुरियन में सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को मंगलवार को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. उनका मैच में आगे खेलना संदिग्ध है. लेफ्ट आर्म पेसर मार्को यानसेन (Marco Jansen) पर लगाए गए विराट कोहली के ड्राइव को रोकने के प्रयास में बावुमा चोटिल हो गए. उन्हें भारत की पारी के 20वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा.
CSA ने दिया अपडेट
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार, ‘स्कैन से पता चला है कि तेम्बा बावुमा की बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. मैच में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें डॉक्टर्स की रोजाना की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.’ बावुमा एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए.
एल्गर ने संभाली कमान
बावुमा के स्थान पर डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली. एल्गर ने इस सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. बावुमा की जगह वियान मुल्डर ने फील्डिंग की. बता दें कि बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हालांकि बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया. भारत ने स्टंप्स के समय 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए. केएल राहुल 'संकटमोचक' की भूमिका में नजर आए, जिन्होंने अभी तक 105 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 70 रन बनाए हैं. पेसर कागिसो रबाडा ने अभी तक 5 विकेट झटक लिए हैं.