T20 World Cup: 'बहानेबाज' शाकिब पर भड़के सहवाग, अब कोहली का नाम लेकर बांग्लादेशी कप्तान को दे डाली ये सीख
Advertisement
trendingNow11423212

T20 World Cup: 'बहानेबाज' शाकिब पर भड़के सहवाग, अब कोहली का नाम लेकर बांग्लादेशी कप्तान को दे डाली ये सीख

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में 5 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश की इस हार के बाद उसके कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बहाना बनाते हुए कहा है कि हमें पता ही नहीं है कि इस तरह के करीबी मैच कैसे और किस तरह जीते जाते हैं. 

T20 World Cup: 'बहानेबाज' शाकिब पर भड़के सहवाग, अब कोहली का नाम लेकर बांग्लादेशी कप्तान को दे डाली ये सीख

T20 World cup 2022: बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में 5 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश की इस हार के बाद उसके कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बहाना बनाते हुए कहा है कि हमें पता ही नहीं है कि इस तरह के करीबी मैच कैसे और किस तरह जीते जाते हैं. 

'बहानेबाज' शाकिब पर भड़के सहवाग

शाकिब अल हसन के इस बयान के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनको आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई है. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लेते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को बड़ी सीख दी है. 

बुरी तरह भड़के सहवाग 

वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि जब बांग्लादेश की टीम मुश्किल में फंसी हुई थी, तो उसके कप्तान शाकिब अल हसन 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि उन्हें लंबे समय तक क्रीज पर ठीके रहना चाहिए था. वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक शाकिब अल हसन बांग्लादेश के कप्तान की जिम्मेदारी ठीक तरह से उठा नहीं पा रहे हैं.

सहवाग ने कोहली का नाम लेकर शाकिब को दी ये सीख

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'शाकिब अल हसन को बल्लेबाजी के दौरान जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. बांग्लादेशी टीम ने रन चेज के दौरान अपने विकेट्स जल्दी-जल्दी गंवा दिए. मेरा मानना है कि खुद कप्तान शाकिब अल हसन बुरी तरह नाकाम रहे हैं. शाकिब अल हसन अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर वह विराट कोहली की तरह जिम्मेदारी लेकर अंत तक खेलते तो अपनी टीम को मुश्किल से निकाल सकते थे.'  

मैच के बाद शाकिब ने क्या कहा था? 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ‘हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है. हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था, जिन्हें हासिल किया जा सकता था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए.’ 

नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है

शाकिब अल हसन ने कहा, ‘यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था. मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था. भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था. हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है.’

Trending news