India vs England 4th T20 Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 171/9 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
Trending Photos
India vs England 4th T20 Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 171/9 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पिछले दो मैचों में भी भारत की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है. दूसरे टी20 में भी टीम मुश्किल में पड़ गई थी जब शीर्ष क्रम ढह गया था, लेकिन तिलक वर्मा ने उन्हें मुसीबत से बाहर निकाला और भारत को जीत दिलाई थी.
पुणे में खेला जाएगा चौथा मैच
भारत के पास तीसरे गेम में सीरीज को अपने नाम करने का एक शानदार मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टीम इंडिया अब नहीं चाहेगी कि सीरीज निर्णायक मैच में जाए इसलिए चौथे टी20 में जीत बेहद महत्वपूर्ण है. यह मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 108/5 से 145/9...गौतम गंभीर की एक गलती पड़ी भारी! राजकोट में डूब गई टीम इंडिया की नैया
अर्शदीप कर सकते हैं वापसी
अर्शदीप सिंह को तीसरे मैच के लिए आराम दिया गया था, लेकिन उनके प्लेइंग-11 में वापसी होने की संभावना है. वह कुछ समय से टी20 में भारत के मुख्य गेंदबाज रहे हैं. भारत ने तीसरे गेम में अर्शदीप के स्थान पर मोहम्मद शमी को रखा. उन्होंने अपनी मैच फिटनेस साबित की, लेकिन विकेट नहीं ले पाए. तीसरे मैच में शमी को अर्शदीप सिंह का साथ मिल सकता है. ऐसे में किसी एक स्पिनर को मैच से बाहर रखा जा सकता है. इस बात की ज्यादा संभावना है कि रवि बिश्नोई टीम से बाहर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: राजकोट में भारत की हार के गुनहगार, 2 दिग्गजों ने लगाई नाकामी की हैट्रिक, फिनिशर हुआ फेल
हार्दिक और जुरेल होंगे बाहर?
दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या ने तीन मैच खेले हैं इसलिए टीम उन्हें शेष मैचों के लिए आराम दे सकती है ताकि वह वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फ्रेश रहें. शिवम दुबे को हार्दिक की जगह प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है. रिंकू सिंह भी कमर में ऐंठन के कारण दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने की संभावना है. ऐसे में ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: KKR में था सुपरहिट, RCB में जाते ही किस्मत खराब! विराट कोहली के 11 करोड़ी ओपनर का बुरा हाल
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.