Shoaib Akhtar on Virat Kohli: कोहली फ्रॉड, और धोनी...भारत की जीत पर ये क्या बोल गए शोएब
Advertisement
trendingNow11923137

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: कोहली फ्रॉड, और धोनी...भारत की जीत पर ये क्या बोल गए शोएब

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है, वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने धोनी से तुलना करते हुए उन्हें फ्रॉड बता दिया है. 

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: कोहली फ्रॉड, और धोनी...भारत की जीत पर ये क्या बोल गए शोएब

Shoaib Akhtar comment on bowling action of Virat Kohli: क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच में विराट कोहली ने अनुरूप के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक भी पूरा किया. उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़कर रन 103 रन बनाए. यही नहीं, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 3 गेंदे भी फेंकी. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर विभिन्न क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं अब दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विराट कोहली को फ्रॉड बोल दिया है. इस दौरान अख्तर ने धोनी की तारीफ भी की. उन्होंने कोहली पर ऐसा कमेंट क्यों किया, आपको पूरा माजरा बताते हैं. 

'कोहली का एक्शन फ्रॉड'

जी न्यूज के वर्ल्ड कप शो 'द क्रिकेट शो' ने एंकर ने गेस्ट के रूप में शामिल शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से पूछा, 'बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलिंग करते हुए 3 गेंद भी फेंकी. आपको क्या लगता है कि वे फॉस्टेस्ट बॉलिंग में एक दिन आपका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.' इस पर अख्तर ने हंसते हुए कहा, यार जिस एक्शन से वो (विराट कोहली) बॉलिंग करता है, वो गेंदबाजों वाला एक्शन है ही नहीं. वो एक फ्रॉड एक्शन है. इसलिए वो इस एक्शन से बॉलिंग करने की कोशिश न करे.'

 

'धोनी का फिर भी बढ़िया था'

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे टिप्पणी करते हुए कहा, 'अच्छा वो (विराट कोहली) बैट्समैन बहुत अच्छा है. उसकी बैटिंग बहुत बढ़िया है. बॉलिंग में उसने (Virat Kohli) मुझे कभी इंप्रेस नही किया. हां धोनी है, वो थोड़ा कर सकता था. उसका एकाध बार फिर भी लग जाता है. वैसे ये जितने बैट्समैन होते हैं, उन सबको भी बॉल फेंकने का शौक होता है. मुझे याद है, जब इंजी भाई (इंजमाम उल हक) भी आकर बॉलिंग करते थे. मैंने उनसे कहा कि यार फास्ट बॉलर इतना बड़ा नहीं होता है. लेकिन फिर भी यार बढ़िया, उसने 3 बॉल कर ली. धोनी तो एक को आउट भी कर गए थे. 

विराट कोहली की धमाकेदार पारी

बताते चलें कि गुरुवार (ODI World Cup-2023) को पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इस जीत में विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा, जिन्हें अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक जड़ा. अब वे सचिन तेंदुलकर की 49 वनडे सेंचुरी से केवल एक कदम पीछे रह गए हैं. सचिन ने ये शतक 463 वनडे खेलकर बनाए थे. वहीं  विराट कोहली (Virat Kohli) 285 वनडे खेलकर इस उपलब्धि तक पहुंच चुके हैं. 

Trending news