IND vs NZ: टूटने की कगार पर कुंबले का महान रिकॉर्ड, इतिहास रचने को तैयार अश्विन... वानखेड़े बनेगा गवाह!
Advertisement
trendingNow12495683

IND vs NZ: टूटने की कगार पर कुंबले का महान रिकॉर्ड, इतिहास रचने को तैयार अश्विन... वानखेड़े बनेगा गवाह!

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मुंबई में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले का एक महान रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड के मामले में फिलहाल बराबरी की हुई है.

IND vs NZ: टूटने की कगार पर कुंबले का महान रिकॉर्ड, इतिहास रचने को तैयार अश्विन... वानखेड़े बनेगा गवाह!

IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मुंबई में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले का एक महान रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड के मामले में फिलहाल बराबरी की हुई है. बताते चलें कि भारतीय टीम तीन मैचों की यह सीरीज गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 8 विकेट से तो दूसरे मुकाबले में 113 रन से मेजबानों को मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया. न्यूजीलैंड के लिए यह ऐतिहासिक सीरीज है, क्योंकि पहली बार उसने भारत में आकर कोई टेस्ट सीरीज जीती है.

कुंबले का महारिकॉर्ड होगा ध्वस्त!

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में आर अश्विन उस लेवल का प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसके लिए वह भारतीय पिचों पर जाने जाते हैं. हालांकि, उन्हें मुंबई टेस्ट मैच में खुद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस मैच में अश्विन अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

अभी बराबरी पर हैं अश्विन

अश्विन फिलहाल भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले के बराबर हैं. अनिल कुंबले ने 37 बार किसी मैच या इनिंग में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. वहीं, अश्विन भी अपने अब तक के करियर में इतनी ही बार यह कमाल कर चुके हैं. मुंबई टेस्ट मैच में एक 5 विकेट हॉल, उन्हें इस मामले में नंबर-1 बना देगा. सीरीज में अश्विन अब तक 6 विकेट चटका चुके हैं.

शेन वॉर्न से भी आगे निकलने का मौका

मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन के पास महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न से भी आगे निकलने का मौका होगा. इसके लिए भी उन्हें किसी एक पारी में 5 विकेट चटकाने होंगे. ऐसा करते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल नाम करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वह शेन वॉर्न को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 37 बार ऐसा किया. अश्विन भी 37 बार ऐसा कर चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 67 बार यह कमाल किया.

Trending news