IPL Mega Auction: खिलाड़ी एक और काम अनेक, अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
Advertisement
trendingNow12529976

IPL Mega Auction: खिलाड़ी एक और काम अनेक, अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में लगभग 10 साल बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविवार को दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है.

IPL Mega Auction: खिलाड़ी एक और काम अनेक, अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में लगभग 10 साल बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविवार को दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है. रविचंद्रन अश्विन केवल एक गेंदबाज ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

खिलाड़ी एक और काम अनेक

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के बाद कहा कि उनकी टीम इस अनुभवी ऑफ स्पिनर का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है. पांच बार की चैंपियन टीम में यह इस स्टार स्पिनर की घर वापसी है. रविचंद्रन अश्विन को नीलामी के शुरुआती दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स अपने उन खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना चाहती है जिनके टैलेंट का चेपॉक की पिच पर इस्तेमाल किया जा सके. 2009 में सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले अश्विन 2010 और 2011 में टीम के खिताबी अभियान का हिस्सा थे. वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा है, लेकिन वह वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज हैं. जैसा कि वेंकी (मैसूर) ने कहा, उनका जुड़ाव कीमत के बारे में नहीं है. आप देखते हैं कि कोई टीम में कैसे फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है, इसलिए वह अच्छी तरह फिट हो जाएंगे. वह बेहतरीन स्पिनर है और उनके आंकड़े शानदार हैं. वह अपने करियर के अंतिम छोर की ओर हैं, लेकिन उनका अपार अनुभव और बल्लेबाजी का भी अनुभव, मुझे लगता है कि हम उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.’

मेगा नीलामी के पहले दिन के बाद CSK टीम

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथिशा पाथिराना, शिवम दूबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कोनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर

Trending news