भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
Trending Photos
भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कैनबरा पहुंच गई है. भारत ए को शनिवार से कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है.
टीम इंडिया का बड़ा इम्तिहान अब शुरू
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर्थ से कैनबरा तक की यात्रा करती हुई दिखाई दे रही है. कैनबरा में गुलाबी गेंद से होने वाला प्रैक्टिस मैच भारत के लिए बहुत अहम है, क्योंकि एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले यह एकमात्र अभ्यास मैच होगा. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पहला मैच होगा, क्योंकि वह अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे.
(@BCCI) November 28, 2024
पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए कैनबरा पहुंची टीम इंडिया
एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. कैनबरा में पिंक बॉल से होने वाले प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें होंगी. चोटिल शुभमन गिल अगर एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा. पर्थ टेस्ट से पहले WACA के मैदान पर अभ्यास मैच में शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई थी.
बैटिंग ऑर्डर में बड़े-बड़े बदलाव होंगे
शुभमन गिल ने अभी तक नेट्स में बल्लेबाजी शुरू नहीं की है. टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को जोखिम में नहीं डालने का फैसला कर सकती है, जब तक कि उन्हें पर्याप्त नेट अभ्यास न मिल जाए. अगर शुभमन गिल फिट होते हैं तो ध्रुव जुरेल को अपने आप बाहर कर दिया जाएगा. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे. केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में 26 और 77 रनों की पारियां खेलीं. रोहित शर्मा की एंट्री से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत की लय को बनाए रखना सबसे अहम होगा.