बेंगलुरु और पुणे में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें वानखेड़े में जीत के साथ सीरीज खत्म करने पर होंगी. वानखेड़े की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहला बैटिंग करनी चाहिए या बॉलिंग, इस लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय व्यक्त की है.
Trending Photos
Wankhede Test Match, IND vs NZ: बेंगलुरु और पुणे में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें वानखेड़े में जीत के साथ सीरीज खत्म करने पर होंगी. वानखेड़े की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहला बैटिंग करनी चाहिए या बॉलिंग, इस लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय व्यक्त की है. वानखेड़े की पिच की बात की जाए तो मैच शुरू होने के साथ बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता है गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने लगती है. खासकर स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजी करना बिलकुल भी आसान नहीं रहता.
संजय मांजरेकर की राय
ईएसपीएन क्रिकइंफो के कार्यक्रम में पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि यहां पहले बल्लेबाजी करना ,खतरा हो सकता है. रोहित चाहेंगे कि टॉस टॉम लैथम जीतें, ताकि फैसला उन्हें न लेना पड़े. मांजरेकर ने कहा, 'मुंबई की पिच पर सुबह और खासतौर से पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. लिहाजा रोहित चाहेंगे कि वह टॉस न जीतें ताकि फैसला उन्हें नहीं बल्कि लैथम को लेना पड़े. दूसरे और तीसरे दिन ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के फायदेमंद रहती है और चौथे दिन से स्पिनर्स को भी मदद मिलती है, लेकिन धीमा टर्न होता है.'
कैसा रहेगा मौसम?
बात अगर मौसम की करें तो मुंबई में इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. आपको ये भी याद दिलाते चलें कि ये वही पिच है, जहां पिछली बार न्यूजीलैंड टेस्ट खेलने आई थी तो एजाज पटेल ने पारी में दस और मैच में 14 विकेट झटके थे. हालांकि, मुकाबला भारत जीत गया था, लेकिन इस सीरीज के पहले जब आखिरी बार 1988 में न्यूजीलैंड को भारतीय सरजमीं पर जीत मिली थी तो मैदान यही था.
बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा?
उम्मीद है कि भारतीय टीम गेंदबाजी में 3-2 के संतुलन के साथ ही जाएगी, यानी तीन स्पिनर्स और दो तेज़ गेंदबाज़. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि पिछले मैच में मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किए गए तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के साथ ही भारतीय टीम जाती है या फिर पिछले मैच में केवल 6 ओवर डालने वाले आकाश दीप को एक बार फिर सिराज के लिए बाहर जाना होगा.