बढ़ गई भारत की ताकत… टीम इंडिया में लौटा ऑस्ट्रेलिया का 'सबसे बड़ा दुश्मन', ‘गुलाबी गेंद’ से जमकर की प्रैक्टिस
Advertisement
trendingNow12531340

बढ़ गई भारत की ताकत… टीम इंडिया में लौटा ऑस्ट्रेलिया का 'सबसे बड़ा दुश्मन', ‘गुलाबी गेंद’ से जमकर की प्रैक्टिस

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पैटर्निटी लीव के बाद पर्थ पहुंचने पर तुरंत नेट पर प्रैक्टिस करने पहुंचे जबकि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया.

बढ़ गई भारत की ताकत… टीम इंडिया में लौटा ऑस्ट्रेलिया का 'सबसे बड़ा दुश्मन', ‘गुलाबी गेंद’ से जमकर की प्रैक्टिस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पैटर्निटी लीव के बाद पर्थ पहुंचने पर तुरंत नेट पर प्रैक्टिस करने पहुंचे जबकि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. कुछ दिन पहले अपने बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा रविवार शाम को पर्थ पहुंचे और वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत का गवाह बनने के लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे.

बढ़ गई भारत की ताकत

रोहित शर्मा को सोमवार को लंच सेशन के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने गुलाबी गेंद से रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया. 6 दिसंबर से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट डे-नाईट का होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी गेंदबाजी की और सेशन के दौरान उन्होंने नुवान सेनाविरत्ने की ‘थ्रो डाउन’ पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया.

टीम इंडिया में लौटा ऑस्ट्रेलिया का 'सबसे बड़ा दुश्मन'

पर्थ टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा का स्वागत किया. जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैं जिस तरह से भी संभव हो, उनकी मदद करने को लेकर उत्सुक हूं.’ रोहित शर्मा लय में आने की कोशिश कर रहे हैं और नेट सेशन के दौरान उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले जबकि कुछ मौकों पर चूक गए.

‘गुलाबी गेंद’ से जमकर की प्रैक्टिस

भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी. इस अभ्यास मैच को फर्स्ट क्लास का दर्जा प्राप्त नहीं है. हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला डे नाइट का मुकाबला है जो 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा. रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है, क्योंकि एडिलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर शाम में दूधिया रोशनी के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है.

Trending news