Danielle Wyatt UP Warriorz Royal Challengers Bengaluru WPL 2025: आईपीएल रिटेंशन की चर्चाओं के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एक बड़ा फैसला किया है. उसने वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन से पहले डेनियल वायट-हॉज को यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) से ट्रेड किया है.
Trending Photos
Danielle Wyatt UP Warriorz Royal Challengers Bengaluru WPL 2025: आईपीएल रिटेंशन की चर्चाओं के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एक बड़ा फैसला किया है. उसने वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन से पहले डेनियल वायट-हॉज को यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) से ट्रेड किया है. WPL ने इस बात की पुष्टि कर दी है. डेनियल वायट को 30 लाख रुपये में आरसीबी ने ट्रेड किया है. यूपी वॉरियर्स ने पिछली नीलामी में इतनी ही कीमत पर खरीदा था.
इन कारणों से सुर्खियों में रहीं वायट
वायट क्रिकेट के अलावा कई कारणों से सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद वह चर्चा में आ गई थीं. अब संयोग से वह विराट कोहली की फ्रेंचाइजी में ही खेलेंगी. वायट बिंदास होकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. 2018 में वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ नजर आई थीं. दोनों ने लंदन में एक साथ खाना खाया था. इसके अलावा उन्होंने एक बार भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पोस्ट पर कमेंट किया था. इसके बाद फैंस ने उनका नाम चहल के साथ जोड़ना शुरू किया था. हालांकि, उन्होंने इस साल अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज से शादी कर ली.
164 मैचों में खेलने का अनुभव
33 वर्षीय वायट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 164 मैच खेले हैं. वह हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छी फॉर्म में थीं और इंग्लैंड के लिए 151 रन बनाए थे. वह पहली WPL नीलामी में नहीं बिकी थीं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें दूसरे सीजन से पहले यूपी वॉरियर्स ने खरीदा था. हालांकि, वह कोई मैच नहीं खेल पाईं. उनकी टीम तब चौथे स्थान पर रही थी और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. वायट ऑस्ट्रेलिया में महिला बिगबैश में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलती हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान को आई टीम इंडिया की याद, चैंपियंस ट्रॉफी पर बयान से मचाई सनसनी
स्मृति मंधाना ने बताया गेम चेंजर
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, ''डेनियल एक गेम-चेंजर और एक शानदार एथलीट हैं. उनकी क्षमता और प्रतिस्पर्धी भावना हमारी टीम के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. हम उनका आरसीबी में स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह टीम में ऊर्जा लाएंगी.''
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 30, 2024
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: आईपीएल में फिर होगी धोनी की आतिशबाजी, CSK ने तय किए ये 5 नाम! रिटेंशन पर आया बड़ा अपडेट
दिसंबर में हो सकती है WPL की नीलामी
WPL 2025 से पहले एक नीलामी दिसंबर में होने की उम्मीद है. नवंबर की शुरुआत में सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी होगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनमें से छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पिछले सीजन में आरसीबी में सोफी डिवाइन, एलीस पैरी, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, सोफी मोलिन्यूक्स और जॉर्जिया वेयरहम विदेशी खिलाड़ियों के रूप में थीं. वायट के आने से अब इनमें से किसी का एक का टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है.