Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. मैच के दूसर दिन रविवार (31 मार्च) को श्रीलंका की टीम पहली पारी में 531 रन पर सिमट गई.
Trending Photos
Sri Lanka vs Bangladesh Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. मैच के दूसर दिन रविवार (31 मार्च) को श्रीलंका की टीम पहली पारी में 531 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश ने स्टंप तक 1 विकेट पर 55 रन बना लिए. वह अभी भी 476 रन पीछे है. दोमों टीमों के बीच सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में लंकाई टीम 328 रन से जीती थी.
6 बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी
श्रीलंका के लिए पहली पारी में विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. पिछले टेस्ट में दो शतक लगाने वाले कामिंदु मेंडिंस 92 रन पर नॉटआउट रहे. दिमुथ करुणारत्ने 86 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 70 रन की पारी खेली. दिनेश चंदीमल 59 और निशान मदुशका 57 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने 531 रन बनाए, लेकिन उसके लिए किसी बल्लेबाज ने शतकीय पारी नहीं खेली.
ये भी पढ़ें: माही जैसा कोई नहीं...42 साल की उम्र में धोनी ने रच दिया इतिहास
श्रीलंका ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड
श्रीलंका ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उसने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. श्रीलंका बिना किसी शतक के टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई. इस मामले में उसने भारत के रिकॉर्ड को तोड़ा. भारत ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 524 रन बनाए थे. टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड 48 साल तक कायम रहा. अब श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया.
A rare record for Sri Lanka in Chattogram
More https://t.co/F6q0rra6hG#BANvSL | #WTC25 pic.twitter.com/ThWcCqogGb
— ICC (@ICC) March 31, 2024
ये भी पढ़ें: राशिद खान का कमाल, तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
बांग्लादेश की सधी शुरुआत
बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के बड़े स्कोर के सामने सधी शुरुआत की. ओपनर महुमूदुल हसन जॉय और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. महुमूदुल हसन दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंद पर 21 रन बनाए. महुमूदुल हसन को लहिरू कुमारा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जाकिर हसन 28 रन बनाकर नॉटआउट हैं. ताइजुल इस्लाम को अभी अपना खाता खोलना है.