Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने खेमें को तैयार कर लिया है. अब टीम की कप्तानी के चर्चे हैं. मालिक पार्थ जिंदल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
Trending Photos
IPL 2025: आईपीएल 2025 यानि भारतीय क्रिकेट के महाकुंभ का खुमार भारत में छा चुका है. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कमर कस ली है और अब टीमों की कप्तानी के चर्चे तेज हो चुके हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है, जिसने अपने पिछले कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. अब टीम की कप्तानी के 3 दावेदार हैं, फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है कि कप्तान कौन है लेकिन दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल ने टीम के कप्तान को लेकर बड़ा इशारा किया.
कौन हैं वो 3 खिलाड़ी?
मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने गजब की खरीददारी की. टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. डीसी ने आरसीबी और एलएसजी की कप्तानी कर चुके अनुभवी फाफ डु प्लेसिस को भी 2 करोड़ के बेस प्राइज में टीम का हिस्सा बनाया. तीनों की कप्तानी के दावेदार हैं.
क्या बोले पार्थ जिंदल?
दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल ने ईएसक्रिकइंफो से कहा, 'कप्तानी के बारे में चर्चा करना थोड़ा जल्दबाजी होगी. अक्षर लंबे समय से टीम के जुड़े हुए हैं, पिछली बार वे उपकप्तान भी थे. हमें नहीं पता वह कप्तान होंगे या फिर कोई और, अभी काफी कुछ होना है. मैंने केएल राहुल से बात की है लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई. मैं उन्हें करीब से काफी अच्छी तरह से जानता हूं. मैं समझूंगा कि वह किस तरह से सोचते हैं और फिर कोचिंक ग्रुप क्या करता है, फिर देखेंगे हम क्या करना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें.. 5 मैच, 3 शतक और 623 रन, KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, क्या देखकर खूंखार प्लेयर को कर दिया रिलीज?
अक्षर पटेल की तरफ किया इशारा
अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए पार्थ जिंदल ने कहा, 'अक्षर एक शानदार प्लेयर हैं और टी20 के शानदार ऑलराउंडर हैं. हमारे लिए अक्षर शानदार रहे. उन्होंने एक उपकप्तान के रूप में अच्छी तरह से काम किया. जब पंत इंजरी का शिकार थे और उपलब्ध नहीं थे तो अक्षर ने जिम्मेदारी समझी और बड़ी भूमिका निभाई. वह एक खुशमिजाज इंसान हैं और ड्रेसिंग रूम को हल्का रखते हैं.'