मौत की सीटियां: जब बजती हैं तो एक चीख सी सुनाई देती है, दिमाग में मच जाती है खलबली; रिसर्च में खुलासा
Advertisement
trendingNow12522191

मौत की सीटियां: जब बजती हैं तो एक चीख सी सुनाई देती है, दिमाग में मच जाती है खलबली; रिसर्च में खुलासा

Aztec Death Whistles: एज़्टेक डेथ व्हिसल से निकलने वाली आवाजें बहुत डरावनी होती हैं. अब वैज्ञानिकों ने इस 'मौत की सीटी' सुनने से दिमाग पर होने वाले असर का पता लगाया है.

मौत की सीटियां: जब बजती हैं तो एक चीख सी सुनाई देती है, दिमाग में मच जाती है खलबली; रिसर्च में खुलासा

Aztec Death Whistle Sound Effect: क्या आपने कभी 'मौत की सीटी' के बारे में पढ़ा-सुना है? अगर नहीं तो जान लीजिए कि यह दुनिया की सबसे डरावनी आवाजों में से एक है. किसी को 'एज़्टेक डेथ व्हिसल' से हिस्स जैसी फुफकार सुनाई देती है तो कोई भयानक चीख सुनता है. यह 'मौत की सीटी' देखने में भी उतनी ही भयावह है जितनी इससे निकलने वाली आवाज. वैज्ञानिकों ने पहली बार एज़्टेक डेथ व्हिसल की आवाज से दिमाग पर पड़ने वाले असर का पता लगाया है.

स्विस और नॉर्वेजियन रिसर्चर्स की टीम ने पाया कि 'मौत की सीटी' सुनने से हमारे दिमाग में कई सेंटर एक्टिव हो जाते हैं. उन्होंने इसकी आवाज को 'प्राकृतिक और भयावह रूप से अपरिचित का खतरनाक मिश्रण' कहा है. हैरानी की बात नहीं कि एज़्टेक लोग शायद इनका इस्तेमाल धार्मिक और बलि संबंधी अनुष्ठानों को बढ़ाने के लिए करते थे.

'मौत की सीटी' की आवाज सुनने वालों ने क्या बताया?

ज्यूरिख यूनिवर्सिटी में न्यूरोसाइंटिस्ट साशा फ्रुहोल्ज़ और उनके साथियों ने पूरे यूरोप से 70 वालंटियर्स को चुना. उन्हें रैंडम तरीके से डरावनी सीटियों समेत कई तरह की आवाजें सुनाकर प्रतिक्रिया ली गई. वालंटियर्स को यह नहीं पता था कि उन आवाजों में एज़्टेक डेथ व्हिसल की आवाजें भी होंगी. जब 'मौत की सीटी' बजी तो टेस्ट में शामिल 32 लोगों का fMRI के जरिए ब्रेन स्कैन किया गया. अधिकतर ने आवाज की तुलना एक चीख से की.

पहले अंडा आया या मुर्गी? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला दिमाग घुमाने वाली इस पहेली का जवाब

टीम ने कहा, 'हमने दिखाया है कि मौत की सीटी की आवाज को मुख्य रूप से अप्रिय और डरावनी माना जाता है. यह आवाज प्राकृतिक और कृत्रिम हाइब्रिड से पैदा होती है. रिसर्चर्स के मुताबिक, प्राकृतिक और कृत्रिम का यह अजीब मिश्रण दिमाग को कंफ्यूज कर देता है. वह तय नहीं कर पाता कि जो देख-सुन रहा है, वह प्राकृतिक है या कृत्रिम. रिसर्च के नतीजे Communications Psychology में छपे हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news