Garuda Ghanti : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में घंटी का उपयोग जरूर होता है. बल्कि मंदिरों के तो प्रवेश द्वार पर ही घंटे लगे होते हैं, जिन्हें बजाकर ही भक्त अंदर जाते हैं. वैसे ही घर में भी पूजा-पाठ में घंटी बजाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घंटी पर किस देवता का चित्र होता है.
Trending Photos
Why is Garuda Dev on ghanti: अधिकांश लोग रोजाना पूजा-पाठ करते हैं और हिंदू धर्म में बिना घंटी बजाए पूजा पूरी नहीं होती है. घर में हो या मंदिर में, दोनों जगह पूजा के दौरान घंटी जरूर बजाई जाती है. मंदिरों में बड़े-बड़े घंटे लगे होते हैं, वहीं घरों में पूजा-पाठ में छोटी घंटियों का उपयोग होता है. पूजा में घंटा या घंटी बजाने का बड़ा महत्व है. साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी सामने आ चुका है. विज्ञान के मुताबिक घंटों की आवाज और उनसे निकली तरंगे आसपास के माहौल में सकारात्मकता का संचार करते हैं. लेकिन रोजाना घंटी बजाने वाले लोग भी यह नहीं जानते हैं घंटी के ऊपरी हिस्से में बनी तस्वीर किस देवता की है और क्यों है?
यह भी पढ़ें: हाहाकार मचाने आ रहे शनि, जल्द होगा इन 5 राशि वालों के कर्मों का हिसाब
घंटी पर होती है गरुड़ देव का चित्र
घंटी पर गरुड़ देव का चित्र होता है. हिंदू धर्म में गरुड़ देव को भगवान विष्णु का वाहन माना गया है. घंटी में गरुड़ देव का चित्र इसलिए होता है ताकि गरुड़ देव वाहन के तौर पर भक्तों की मनोकामना भगवान विष्णु तक पहुंचाएं और भगवान जल्द ही अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करें. इसलिए घंटी को गरुड़ घंटी कहते हैं. साथ ही यह भी माना जाता है कि गरुड़ घंटी बजाने से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से घर में बढ़ता है धन, दौलत के साथ मिलती है बेशुमार शोहरत
गरुड़ घंटी का नाद लाता है सकारात्मकता
गरुड़ घंटी से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंदू धर्म के अनुसार सृष्टि की रचना जिस नाद से हुई है वैसा ही नाद गरुड़ घंटी से निकलता है. इसलिए गरुड़ घंटी से निकले इस नाद को विशेष माना गया है. यह नाद बहुत ताकतवर होता है जो माहौल को सकारात्मक कर देता है. इसलिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही घंटा लटकाया जाता है, ताकि भक्त मंदिर में प्रवेश करते ही घंटा बजाएं और माहौल में सकारात्मकता घुल जाए.
यह भी पढ़ें: सितंबर में लग रहा चंद्र ग्रहण, 15 दिन बाद तक सतर्क रहें ये लोग, जान लें तारीख-समय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)