मई 2025 में कुछ ऐसे बन रहे संयोग, हमेशा के लिए बदल जाएगी भारत की तस्‍वीर
Advertisement
trendingNow12546322

मई 2025 में कुछ ऐसे बन रहे संयोग, हमेशा के लिए बदल जाएगी भारत की तस्‍वीर

Prediction About India 2025: अध्यात्मिक गुरु और ज्योतिर्वद के रूप में प्रसिद्ध स्वामी योगेश्वरानंद ने बताया कि मई, 2025 भारत के भविष्य के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा. उनके मुताबिक, 2025 के मई महीने में एक बड़ी खगोलीय घटना होगी. यह ज्योतिषीय घटना भारत के उज्जवल भविष्य के लिए खास साबित होगी. 

मई 2025 में कुछ ऐसे बन रहे संयोग, हमेशा के लिए बदल जाएगी भारत की तस्‍वीर

Prediction About India 2025: आने वाला साल यानी 2025 भारत के लिए स्वर्णिम रहेगा. यह भविष्यवाणी स्वामी योगेश्वरानंद गिरी ने की है. अध्यात्मिक गुरु और ज्योतिर्वद के रूप में प्रसिद्ध स्वामी योगेश्वरानंद ने बताया कि मई, 2025 भारत के भविष्य के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा. उन्होंन साल 2025 को लेकर एक दुर्लभ खगोलीय घटना के बारे में कुछ दिलचस्प भविष्यवाणियां साझा कीं, जो कि देश में बड़े बदलाव ला सकती है, जिससे भारत की तस्वीर हमेशा के लिए बदल जाएगी. स्वामी योगेश्वरानंद गिरि ने बताया कि साल 2025 के मई महीने में ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बनेगा. 6 ग्रहों का दुर्लभ संयोग ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से अत्यंत महत्वपूर्ण है. ग्रहों के दुर्लभ संयोग के प्रभाव से साल 2025 से भारत के स्वर्णिम युग की शुरुआत होगी. 

संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर हासिल करेगा भारत

स्वामी योगेश्वरानंद गिरि के मुताबिक, साल 2025 से भारत विश्व का नेतृत्व करना शुरू कर देगा. इसके साथ ही भारत संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर भी हासिल कर लेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर उसकी अहमियत दिखेगी. इसके अलावा भारत दुनियाभर में आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र बनेगा. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे कलाम जैसे महान लोगों ने भारत की तरक्की को लेकर जो सपना देखा था वह साकार होगा. 

वैश्विक मंच पर उभरेगा भारत

योगेश्वरानंद गिरि ने भविष्यवाणी की कि इस अवधि में युद्ध हो सकते हैं. लेकिन, दुनिया भर में संघर्ष और गतिशीलता को नया आकार देने और विश्व मंच पर भारत की स्थिति को ऊपर उठाने में भूमिका निभाएगा. युद्ध, परिवर्तन और नवीनीकरण को लेकर आगे ले जा सकते हैं, जिससे भारत के उज्जवल भविष्य का रास्ता साफ होगा.

भारत का चुनौतीपूर्ण दौर खत्म 

योगेश्वरानंद गिरि का मानना है कि भारत का चुनौतीपूर्ण दौर अब खत्म हो चुका है. भारत तेजी से विकास और सफलता के दौर में कदम रख रहा है. स्वामी गिरि ने बताया कि भारत एक ऐसी भूमि बनी रहेगी जहां महान विचारक और आध्यात्मिक नेता पैदा होते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेंगे. 

Trending news