महाकुंभ में अबकी बार AI अस्पताल से होगा इलाज, मरीजों की हर भाषा को आसानी से समझ सकेंगे डॉक्टर्स
Advertisement
trendingNow12554543

महाकुंभ में अबकी बार AI अस्पताल से होगा इलाज, मरीजों की हर भाषा को आसानी से समझ सकेंगे डॉक्टर्स

Maha Kumbh 2025 AI Hospital: महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक इंतजाम किये जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में बन रहे अस्पतालों के आईसीयू में भी इस बार एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

महाकुंभ में अबकी बार AI अस्पताल से होगा इलाज, मरीजों की हर भाषा को आसानी से समझ सकेंगे डॉक्टर्स

Maha Kumbh 2025 AI Hospital: महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य और डिजिटल महाकुंभ के सपने को साकार करने के लिए अबकी बार एआई (AI) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. जिसके तरह मेला क्षेत्र में बन रहे अस्पतालों के आईसीयू में भी इस बार एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस खास सुविधा के तहत दुनिया के किसी भी कोने से आने वाले रोगी की बात समझकर डॉक्टर को समझा सकता है. अस्पताल में भर्ती मरीज के सिरहाने एक स्पेशल माइक लगा रहेगा, जो कि हाईटेक एआई टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा.   

डॉक्टर्स को मिलेगा अलर्ट

आईसीयू में भर्ती मरीज की हालत खराब होने की स्थिति में यह डॉक्टर्स को तुरंत अलर्ट भेजकर इलाज की समुचित व्यवस्था की सुविधा प्रदान करेगा. बता दें कि महाकुंभ मेले में इस तरह की सुविधा का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है.

पलक झपकते ही होगा 40 से अधिक भाषा का अनुवाद

महाकुंभ मेले में एआई तकनीक के तहत पहक झपकते ही 40 से अधिक भाषाओं का अनुवाद कर देगा. एआई तकनीक 22 क्षेत्रीय और 11 इंटरनेशनल भाषाओं को हिंदी या अंग्रजी में अनुवाद कर देगा. जिसके डॉक्टर्स को मरीज की किसी भी भाषा को समझने में आसानी होगी और समुचित इलाज की व्यवस्था होगी.

एआई कैमरे से होगी निगरानी

आईसीयू में एआई इनेबल्ड कैमरा भी लगाए जा रहे हैं. ये कैमरे मरीजों की स्थिति पर नजर रखेंगे. इतना ही नहीं, यह कैमरा किसी मरीज की वास्तविक स्थिति का आंकलन करेगा, अगर उसे डॉक्टर्स की मदद की जरूरत होगी तो उसे भी रीड करेगा और तत्काल एक मैसेज जेनरेट करेगा, जो सीधे टीम लीडर तक पहुंचेगा. जिसके बाद तुरंत उस मरीज का इलाज किया जा सकेगा.

Trending news