Krishna Interesting Fact: श्रीकृष्ण ने अपने बचपन में राक्षसराज कंस के सात महादैत्यों का वध किया था. उन सभी महादैत्यों को कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए भेजा था. ये सात राक्षस विभिन्न रूपों में आए थे. यहां जानिए उनके नाम.
Trending Photos
Krishna Interesting Fact: भगवान श्रीकृष्ण के बचपन से जुड़े किस्से बेहद रोचक हैं. श्रीकृष्ण ने अपने बचपन में कंस के सात महादैत्यों का वध किया था. कहा जाता है कि उन सभी महादैत्यों को राक्षसराज कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए भेजा था. श्रीकृष्ण के बचपन से जुड़े ऐसे किस्से बेहद दिलचस्प और ज्ञानवर्धक हैं. आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन में कंस के किन 7 महादैत्यों का वध किया था और उन राक्षसों के नाम क्या-क्या थे.
श्रीकृष्ण ने अपने बचपन में राक्षसराज कंस के सात महादैत्यों का वध किया था. उन सभी महादैत्यों को कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए भेजा था. ये सात राक्षस विभिन्न रूपों में आए थे और श्रीकृष्ण ने बारी-बारी से उनका वध किया.
कंस ने भेजे थे ये 7 महादैत्य
पूतना- पूतना ने एक सुंदर महिला का रूप धारण किया और श्रीकृष्ण को विष से भरी हुई दूध पिलाने की कोशिश की. लेकिन, श्रीकृष्ण ने उसे मार दिया.
शाकट- यह एक राक्षस था, जो एक टोकरी (शाकट) के रूप में आया था. इसने श्रीकृष्ण को मारने के लिए टोकरी का रूप धारण किया, लेकिन श्रीकृष्ण ने उसे उठा कर फेंक दिया, जिससे वह मारा गया.
त्रिणावर्त- यह एक पवन राक्षस था, जिसने तूफान उत्पन्न करके श्रीकृष्ण को उड़ाने की कोशिश की. लेकिन, श्रीकृष्ण ने उसे काबू करके मारा.
वाताप- यह एक राक्षस था जो बैल के रूप में आया था और उसने श्रीकृष्ण के साथ लड़ा. श्रीकृष्ण ने उसे भी मारा.
बकासुर- यह एक बगुला के रूप में आया था और उसने श्रीकृष्ण के ग्वाल-बालों को मारने की कोशिश की. लेकिन, श्रीकृष्ण ने उसे गला दबा कर मारा.
अगासुर- यह एक विशाल अजगर के रूप में आया था. वह ग्वाल-बालों को निगलने की योजना बना रहा था. लेकिन, श्रीकृष्ण ने उसकी मुंह में प्रवेश किया और उसे मार डाला.
कौशिकी- यह एक राक्षसी थी जो ग्वाल-बालों के बीच विध्वंस करने के लिए आई थी. श्रीकृष्ण ने उसे भी नष्ट कर दिया.
अजगर, बैल और बगुला बनकर ग्वाल-बालों को मारने आए ये राक्षस
अघासुर - यह राक्षस अजगर (सांप) के रूप में आया था. उसने ग्वाल-बालों को निगलने की योजना बनाई थी, लेकिन श्रीकृष्ण ने उसका वध किया.
वाताप- यह राक्षस बैल के रूप में ग्वाल-बालों को परेशान करने के लिए आया था.
बकासुर- यह राक्षस बगुला के रूप में ग्वाल-बालों को मारने के लिए आया था, लेकिन श्रीकृष्ण ने उसे भी मारा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)