देश में एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें किसी हिंदू देवी या देवता की पूजा नहीं होती है, बल्कि वहां एक मुस्लिम महिला को पूजा जाता है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी मान्यता.
Trending Photos
Dola Mata Mandir: गुजरात में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां किसी देवी-देवता नहीं, बल्कि एक मुस्लिम महिला को पूजा जाता है. कहा जाता है कि गांव वाले सिर झुकाकर उसे प्रणाम करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यह मंदिर डोला माता के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि तकरीबन 250 साल पहले झूलासन गांव पर आक्रांताओं ने हमला किया था. तब उस मुस्लिम महिला ने आक्रांताओं का मुकालबा किया था.
क्यों होने लगी मुस्लिम महिला की पूजा?
हालांकि, वह महिला कुछ वीरगति को प्राप्त हो गईं. कहा जाता है कि उस महिला की मृत्यु के बाद गांव वालों को उस स्थान पर सिर्फ फूल ही मिले. जिसके बाद स्थानीय लोग ऐसा मानने लगे कि फूल ही उस महिला का मृत शरीर थे. कहते हैं कि तब से यहां उनकी पूजा होने लगी.
गांव वालों ने करवाया मंदिर का निर्माण
मंदिर के संबंध में स्थानील लोगों का कहना है कि इस अनूठे मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. वीर गति की प्राप्त हुई उस महिला के फूल देखकर गांव वालों ने उस स्थान पर मंदिर का निर्माण करवाया. कहते हैं कि तब से उस स्थान पर डोला को भगवान की तरह पूजा की जाती है. हालांकि, गुजरात में कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं, लेकिन जहां मुस्लिम महिला की पूजा होती है, ऐसा मंदिर एकमात्र ही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)