Amavasya July 2024: आषाढ़ महीने की अमावस्या बहुत खास होती है. इस बार आषाढ़ अमावस्या भगवान शिव, श्रीहरि, माता लक्ष्मी और शनि देव की कृपा बरसेगी. कुछ राशि वालों को खूब धन मिलेगा.
Trending Photos
Ashadha Amavasya 2024: इस समय आषाढ़ मास चल रहा है और 5 जुलाई को आषाढ़ महीने की अमावस्या है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि बहुत खास मानी गई है. इस दिन पितरों का तर्पण किया जाता है. साथ ही उनके निमित्त दान-धर्म किया जाता है. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा आषाढ़ महीने की अमावस्या के दिन भगवान शिव, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस समय शनि वक्री चाल चल रहे हैं. लिहाजा यह आषाढ़ अमावस्या शनि देव की कृपा पाने का मौका भी है.
शश राजयोग कराएगा बल्ले-बल्ले
इस बार 5 जुलाई 2024 को आषाढ़ अमावस्या पर इन सभी की पूजा करें. साथ ही आषाढ़ अमावस्या पर शनि कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. यह योग कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देने वाला है. जानिए 5 जुलाई 2024 को किन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है.
इन राशि वालों के लिए शुभ है दिन
मिथुन राशि: आषाढ़ अमावस्या पर बन रहा शुभ योग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ है. इन लोगों को तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. जीवन में आराम महसूस होगा. आपको कुछ समय के लिए पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. विशेष तौर पर व्यापारी जातक नई ऊंचाइयां छुएंगे. नए संपर्क बनेंगे.
मकर राशि: आषाढ़ अमावस्या के दिन मकर राशि वालों पर शनि देव विशेष तौर पर मेहरबान रहने वाले हैं. मकर राशि के स्वामी शनि हैं और इन जातकों का भाग्य चमकाएंगे. शुभ समाचार मिल सकता है. आर्थिक लाभ होगा. ऑफिस में सभी से जरूर सहयोग मिलेगा. आपका समय अच्छा बीतेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्वामी भी शनि ग्रह हैं. साथ ही शनि इस समय कुंभ राशि में ही वक्री चाल चल रहे हैं. आषाढ़ अमावस्या के दिन शनि का कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग बनाना इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. मेहनत का फल मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. घर में खुशी से समय बिताएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)