Kiss day 2023: किस डे पर 6 सेकंड की थ्‍योरी जरूर जान लें, बॉडी में होते हैं ये बदलाव
Advertisement
trendingNow11569824

Kiss day 2023: किस डे पर 6 सेकंड की थ्‍योरी जरूर जान लें, बॉडी में होते हैं ये बदलाव

Valentine's Day: आज किस डे है. ऐसे में आज हम आपको किस की एक थ्‍योरी के बारे में बताने जा रहे हैं. जी, हां साइकोलॉजी के प्रोफेसर ने 6 सेकंड किस करने की थ्‍योरी बताई है. आपको भी जरूर जानना चाहिए.  

फाइल फोटो

Long kiss benefits: वैलेंटाइन वीक (Valentines week ) चल रहा है और इसमें सबसे खास और रोमांटिक दिन किस डे (kiss Day 2023) माना जाता है. इसे 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. किस के बारे में साइकोलॉजी के प्रोफेसर ने भी कुछ बातें बताई हैं. जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. कई लोगों को लगता है कि किस सिर्फ रोमांटिक एक्टिविटी होती है बल्कि ऐसा नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि इससे रिलेशनशिप को हेल्दी रखा जा सकता है. यह भी कहा जाता है कि रोजाना पार्टनर को 4 से 5 किस दिन में करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है. 

ऐसी है 6 सेकंड की किस थ्योरी?fallback

डॉ जॉन गॉटमैन जो वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी के प्रोफेसर हैं उनके मुताबिक कपल्स को तब तक किस करना चाहिए जब तक की वह रोमांटिक फिल करते हों. प्रोफेसर यह भी दावा करते हैं कि 6 सेकंड लंबा किस दिनभर की टेंशन को शांत करने में मदद करता है.  

किस करने से बॉडी में आता है बदलावfallback

जब कपल्‍स किस करते हैं, उस समय दिमाग से केमिकल का एक कॉकटेल रिलीज होता है. जो प्लेजर प्वाइंट्स को ट्रिगर करने में मदद करता है. जो स्ट्रेस हार्मोन के लेवल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा ये सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में भी मदद करता है. आपको बता दें कि इन केमिकल्स में डोपामाइन, ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन होता है. 

लंबे किस के फायदे

जब पार्टनर लंबे समय तक किस करते हैं तो उनके बीच में ट्रस्ट बढ़ता है, कनेक्शन स्ट्रांग करने में मदद मिलती है, स्ट्रेस भी कम होता है, उनकी सेहत को फायदा पहुंचता है. इसके अलावा सेल्फ एस्टिम बूस्ट करने में मदद मिलती है और मूड भी ठीक रहता है.

इन किस के नाम भी नहीं सुने होंगे आपने 

फ्रेंच किस लवर में बहुत फेमस होता है. इस किस को बहुत इंटेंस माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई किस होते हैं. जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं होता है. जी हां जैसे लिप ट्रेस किस, आइस किस, निबल किस, बटरफ्लाई किस, लिजी किस और अमेरिकी किस. इसके अलावा कपल्स लिप्स पर सॉफ्ट किस, नेक और फॉरहेड पर भी किस करना पसंद करते हैं.  

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news