What is e-challan Scam: आपने देखा होगा कि अगर कोई व्यक्ति कभी गाड़ी चलाते समय गलती से ट्रैफिक रूल तोड़ देता है तो उसका चालान हो जाता है. इसके बाद व्यक्ति को चालान जमा करना होता है. आजकल चालान ऑनलाइन भी मिलते हैं, जिन्हें ई-चालान कहते हैं. लेकिन कुछ धोखेबाज फर्जी ई-चालान भेजकर लोगों को परेशान करते हैं. इसे ई-चालान स्कैम कहते हैं. धोखेबाज लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं. आइए आपको ई-चालान स्कैम से बचने का तरीका बताते हैं.
कभी भी किसी ऐसे ईमेल या मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक न करें जो यह दावा करता है कि आपका ई-चालान आ गया है, खासकर अगर आपसे जल्दबाजी में चालान का पेमेंट करने के लिए कहा जाए तो ऐसा न करें. ये फर्जी चालान हो सकता है.
अगर आपको किसी मैसेज पर शक है, तो सीधे अपने शहर के ट्रैफिक पुलिस विभाग की वेबसाइट देखें या उनका फोन नंबर लेकर संपर्क करें. वही बताएंगे कि आपका कोई चालान है या नहीं.
ई-चालान स्कैम से बचने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि अपनी निजी जानकारी जैसे अपने बैंक अकाउंट की डिटेल, पासवर्ड या आधार कार्ड की जानकारी किसी अनजानी वेबसाइट या ऐप पर न दें. धोखेबाज आपसे इन डिटेल्स की मांग कर सकते हैं.
अपने ई-चालान के बारे में जानने के लिए सरकारी वेबसाइट देखें. किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें. असली ई-चालान की वेबसाइट का डोमेन आमतौर पर ".gov.in" पर खत्म होता है. इससे अलग किसी वेबसाइट या URL पर भरोसा न करें.
अगर आपका वाकई में चालान आया है तो उसे अपने ट्रैफिक विभाग की वेबसाइट पर उसकी जानकारी चेक करें. इसके साथ ही चालान भरने के लिए किसी विश्वसनीय पेमेंट गेटवे से ही पेमेंट करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़