Sleeper Vande Bharat Express Train: देश के लोगों की फेवरिट बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब एक नए रूप में सामने आने वाली है. अगले साल इस ट्रेन का स्लीपर वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. इसकी तस्वीरें रेल मंत्री ने शेयर की हैं.
सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) में करीब 20 से 22 के बीच कोच हो सकते हैं. इसमें कुल 857 सीटें उपलब्ध होंगी. जिनमें से 34 सीटें स्टाफ के लिए रिजर्व रहेंगी, जबकि 823 बर्थ यात्रियों के लिए ओपन रहेंगी.
इस ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का इंटीरियर डिजाइन फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है. यानी कि सीट से लेकर सीढ़ी, लाइट, सफाई सबकुछ किसी बेहतरीन होटल में ठहरने का अहसास कराएगा. जिससे यात्रियों के सफर का आनंद डबल हो जाएगा.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat Sleeper Train) में पेंट्री कार वाला डिब्बा नहीं होगा. इसके बजाय ट्रेन के प्रत्येक कोच में ही एक मिनी पेंट्री की व्यवस्था की जाएगी, जहां से ट्रेन में सवार यात्रियों को फूड आइटम की सप्लाई की जाएगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) में दिव्यांग यात्रियों को चढ़ने- उतरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस ट्रेन में उनके लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग पाइंट, फुट रेस्ट एक्सटेंशन और कुशन वाली सीट की व्यवस्था की गई है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) कब शुरू होंगी और शुरुआत में किस रूट पर दौड़ेंगी, इस बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी-फरवरी में इसका ट्रायल शुरू हो सकता है और अप्रैल 2024 तक ट्रेन का यह वर्जन संचालन में आ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़