Advertisement
trendingPhotos2537510
photoDetails1hindi

Aaj Ka Rashifal: गजकेसरी योग में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें किसके घर बरसेगा पैसा

Today'S Horoscope 01 December 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 1 दिसंबर के दिन अनुराधा नक्षत्र और सुकर्मा योग है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे. वृष राशि में बैठे गुरु अपनी सातवी  दृष्टि से चंद्रमा को देखेंगे. चंद्रमा पर गुरु की दृष्टि पड़ने से बनेगा गजकेसरी योग, जो वृश्चिक सहित अन्य कई राशियों के लिए लाभदायक साबित होने वाला है.

1/12

मेष-  मेष राशि के लोगों को भाग्य का सपोर्ट मिलेगा और आज आप कार्यस्थल पर प्रशंसा के पात्र बनेंगे. व्यापारी वर्ग को क्रोध पर नियंत्रण रखना है क्योंकि बेवजह ही कर्मचारियों पर क्रोधित होकर उनके साथ अपना भी मूड खराब कर सकते हैं. युवा वर्ग भी अपने लक्ष्य को लेकर फोकस रहेंगे. संबंधों को बेहतर बनाने के पूरे प्रयास करेंगे. घर में राजनीति का माहौल बन सकता है, अपने ही विरोधी बनकर सामने खड़े होंगे जिनसे लड़ना आपके लिए काफी मुश्किल होगा. सेहत में लिवर से जुड़ी बीमारी के उभरने की आशंका है, अपना ध्यान रखें.

2/12

वृष- इस राशि के मेहनत करने में किसी से पीछे नहीं रहेंगे , आज अकेले ही बहुत से कार्यों को निपटाने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए नए लोगों से मिलना जुलना लाभदायक साबित होगा, उनके माध्यम से कारोबार से जुड़े कुछ सुझाव मिलने और काम का विस्तार होने की भी संभावना है. युवा वर्ग के निर्णय गलत साबित होने की आशंका है, इसलिए जो भी करें वह बहुत सोच समझकर करें. वैवाहिक संबंधों में तनाव होने की आशंका है इसलिए शांति के साथ संवाद करने की कोशिश करें. पौष्टिक आहार लेने के साथ-साथ तरल पदार्थ का भी सेवन बढ़ाएं क्योंकि डिहाईड्रेशन की समस्या होने की आशंका है.

3/12

मिथुन-  मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है, व्यापारी वर्ग जो भी कार्य करें वह लिखा पढ़ी के साथ करें साथ ही उससे जुड़े दस्तावेज भी संभाल कर रखें. युवा वर्ग में आध्यात्मिकता का संचार होगा, अपने साथ अन्य लोगों को भी आध्यात्मिकता की ओर ले जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकते हैं. मन की कुंठा को बढ़ने देने से रोके क्योंकि यह आपके लिए रोग का कारण बन सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. सेहत की बात करें तो परिस्थितियों की वजह से मानसिक तनाव रह सकता है. 

4/12

कर्क- इस राशि के लोग कार्यस्थल की ओर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए, गलत तरीके से किए जाने वाले कार्यों का विरोध कर सकते हैं. ऐसे व्यापारी जो स्वयं ही मैन्युफैक्चरिंग का कार्य करते हैं, वह प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करके रखें तभी ग्राहक आपकी प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होंगे. दूसरे लोगों के हस्तक्षेप के कारण, युवा वर्ग के कार्यों में अवरोध आने की आशंका है. संतान की जिद्द को नियंत्रित करें, उसके व्यवहार पर नजर रखें और अपनी मनमानी करने देने से रोके. घर में यदि कोई पालतू पशु है, तो उसका ध्यान रखें क्योंकि उसके बीमार होने की आशंका है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले भोजन का सेवन करें, अपनी डाइट में हरी सब्जी और फलों की मात्रा को बढ़ाएं.

5/12

सिंह- सिंह राशि के लोगों को उच्च अधिकारियों से पूरा सहयोग मिलने वाला है. आर्थिक लिहाज से समय अनुकूल है, व्यापारी वर्ग को निवेश के नए अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग के लिए आज का दिन बीते दिन की तुलना में ज्यादा शुभ होगा. दान पुण्य जैसे कार्यों में धन खर्च करेंगे. घर के वृद्धजनों की सेहत का ध्यान रखें, उन्हें प्रसन्न रखने का प्रयास करें. सर्दी खांसी और त्वचा से संबंधित समस्या होने की आशंका है.

6/12

कन्या- इस राशि के लोग अपनी योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें क्योंकि लोग इसे कॉपी करने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को  पिछला रुका हुआ पैसा आज मिलने की संभावना है, धन का सदुपयोग करने के विषय में विचार करें. इसे कब, कहां, कैसे निवेश करना है यह पहले ही तय कर ले. युवा वर्ग व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास करें क्योंकि  आपके क्रोध और पजेसिव व्यवहार के कारण लव रिलेशन में दूरी बढ़ने की आशंका है. आज आपकी गलतियों का पिटारा परिवार के समक्ष खुलने की आशंका है, इस ओर सतर्क रहें. ग्रहों की चाल को देखते हुए बीमारी में सुधार होगा और आज आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे.

7/12

तुला- तुला राशि के लोगों की दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन दिन के अंत तक चिंता बढ़ाने वाली बातों के घटित होने की आशंका है, जिसके लिए अपने मन को पहले से ही मजबूत कर लें. ऐसे व्यापारी जो भूमि भवन से संबंधित काम करते हैं, वह आज अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे. युवा वर्ग आज थोड़ा आलसी प्रवृत्ति के नजर आएंगे, आलस्य को दूर भगाने के प्रयास करें. आज के दिन घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. बहुत जरूरी कार्य होने पर ही यात्रा करें अन्यथा आज के दिन यात्रा के प्लान को स्थगित करने का प्रयास करें क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा में स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.

8/12

वृश्चिक- इस राशि के मार्केटिंग और कम्युनिकेशन क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग विज्ञापन और प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें जिसके लिए सोशल मीडिया  जैसा प्लेटफार्म उत्तम रहेगा. युवा वर्ग अपने कंपटीटर को अपने से कम समझने की भूल मत करें, अन्यथा आपका ओवरकॉन्फिडेंस जीत के बदले हार का भी सामना कर सकता है. जीवनसाथी को आपसे जो भी शिकायतें हैं, उसे दूर करें अन्यथा वह छोटी छोटी बातों को लेकर भी वह आप पर भड़क सकते है. परिवार में प्रेम पूर्वक माहौल बनाए रखने का प्रयास करें. सेहत में जोड़ों का दर्द और गैस कब्ज की शिकायत होने की आशंका है. 

9/12

धनु- धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ है, कार्यस्थल पर आपका मन लगेगा. फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अच्छा लाभ होगा. युवा वर्ग का दिखावेबाजी की चीजों में धन खर्च होने की आशंका है. जीवनसाथी की सेहत से जुड़ी कोई समस्या उभर सकती है, जिसे लेकर आप काफी चिंतित रहने वाले है. क्षारीय और तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें क्योंकि पित्त की समस्या बढ़ने के कारण सेहत में गिरावट आ सकती है.

10/12

मकर- इस राशि के लोगों के काम से बॉस प्रसन्न होंगे, उनका आप पर विश्वास बढ़ेगा इसके चलते वह आपको कुछ नए उत्तरदायित्व सौंपने का विचार भी बना सकते हैं. ग्रहों की चाल आपके मन मस्तिष्क को काफी विचलित कर सकती है, यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने जा रहे हैं, तो आज के दिन इसे स्थगित करने का प्रयास करें. घर पर किसी विशेष पूजा पाठ का आयोजन होने की संभावना है. महिलाएं आज के दिन काफी व्यस्त रहने वाली है. ठंड के कारण हाथ पैर में दर्द और कंधों में भारीपन होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

11/12

कुंभ-  कुंभ राशि के लोगों को विदेशी कंपनी से लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग की सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी, कई लोग आपके पास अपनी समस्या के समाधान के लिए आ सकते है. लोगों को बिना मांगे सलाह देने से बचना है और जो भी सलाह दें वह बहुत सोच समझ कर दे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा वर्ग को विषय अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन अतिथि आगमन की संभावना है. वाहन चलाते समय, सीढ़ी चढ़ते उतरते वक्त सावधानी जरूर बरते क्योंकि आपको चोट लगने की आशंका है.

12/12

मीन- इस राशि के लोगों के सोचे हुए काम पूरे होंगे, बस आपको अपनी ओर से प्रयास पूरे करने है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में धन को लेकर कोई जटिल समस्या उत्पन्न होने की आशंका है. युवा वर्ग अनावश्यक चीजों को अपने आसपास से हटाने का प्रयास करें, क्योंकि इन चीजों के कारण आपका समय बर्बाद होने की आशंका है.पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करें, तो संयम से काम लें क्योंकि क्रोध के चलते आप उन्हें कुछ उल्टा सीधा बोल सकते हैं. सेहत की बात करें तो क्रोध के कारण बीपी हाई होने की आशंका है इसलिए मन को शांत रखें, योग और मेडिटेशन जरूर करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़