Advertisement
trendingPhotos1868142
photoDetails1hindi

ब्रिटिश पीएम के घर की हिफाजत इस जानवर के हवाले, क्या आप जानते हैं नाम

Animals:  हम सब किसी ना किसी रूप में काम करते हैं. चाहे पढ़ाई करें, चाहे नौकरी करें, चाहे व्यापार करें या खेती करें. यहां पर हम कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जो अपने काम के बदौलत दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में हैं, कोई 10 डाउनिंग स्ट्रीट की रखवाली करता है तो कोई स्पाइनल कॉर्ड की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करते हैं.

ब्रिटिश पीएम के घर की हिफाजत इस जानवर के हवाले

1/6
ब्रिटिश पीएम के घर की हिफाजत इस जानवर के हवाले

10 डाउनिंग स्ट्रीट की हिफाजत वैसे तो सेक्यूरिटी गॉर्ड्स करते हैं लेकिन इस जानवर की भूमिका कम नहीं है.

बंदर

2/6
बंदर

स्पाइनल कॉर्ड की समस्या से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए बंदरों का इस्तेमाल किया जाता है. इन बंदरों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया जाता है. ये बंदर चलने फिरने में अक्षम लोगों की मदद करते हैं.

मिनिएचर हॉर्स

3/6
मिनिएचर हॉर्स

कुत्तों को आमतौर गाइड एनिमल के तौर पर जाना जाता है, लेकिन अब मिनिएचर हॉर्स लोकप्रिय होते जा रहे हैं. यह उन लोगों के बेहतर साबित होते हैं जिन्हें कुत्तों से एलर्जी होती है.

कुत्तों का इस्तेमाल

4/6
कुत्तों का इस्तेमाल

कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि ये बहुत तेजी से किसी गंध की पहचान कर लेते हैं. इनकी मदद से बम, ड्रग्स के बारे में समय से जानकारी मिल जाती है

डाउनिंग स्ट्रीट में चीफ माउजर

5/6
डाउनिंग स्ट्रीट में चीफ माउजर

चीफ माउजर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की हिफाजत करते हैं, ये रोडेंट्स पर बारीक निगाह रखते हैं. चीफ माउजर बिल्ली की एक कैटिगरी है इन्हें भी दूसरे सेक्यूरिटी गार्ड्स की तरह सुख सुविधा हासिल होती है.

केनारी

6/6
केनारी

कोल माइन यानी कोयले की खदानों में खतरे ही खतरे होते हैं, कोयले की खदाने अक्सर धंस जाती हैं जिसमें कॉर्बन मोनोऑक्साइड को साइलेंट किलर माना जाता है इस तरह के खतरों से निपटने के लिए केनारी का इस्तेमाल होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़