Advertisement
trendingPhotos2566417
photoDetails1hindi

वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्‍शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे

Sultan of Brunei Car Collection List: रोल्‍स-रॉयस, फेरारी और  बेंटले समेत पोर्शे, लेम्बोर्गिनी जैसी दुनिया की तमाम महंगी कारें जिसके कार कलेक्‍शन में हों, वो कितना अमीर होगा. लेकिन दुनिया का एक राजा ऐसा है जिसके कार कलेक्‍शन में ये महंगी कारें सैंकड़ों की तादाद में हैं. ये हैं दुनिया के सबसे बड़े कार कलेक्‍शन के मालिक ब्रुनेई के सुल्‍तान हसनल बोलकिया. 

1/7

Sultan of Brunei Net Worth: ब्रुनेई के सुल्‍तान के कार कलेक्‍शन के बारे में जानकर लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं. क्‍योंकि इनके कार कलेक्‍शन में 600 रोल्स-रॉयस कारें, 450 फेरारी और 380 बेंटले शामिल हैं. इसके अलावा पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और मैकलेरेंस जैसी दुनिया की हर लग्‍जरी कार शामिल है.

7000 से ज्‍यादा कारें, सोने-हीरे की कार

2/7
7000 से ज्‍यादा कारें, सोने-हीरे की कार

ब्रुनेई के सुल्‍तान हसनल बोलकिया के कार कलेक्‍शन में 7 हजार से ज्‍यादा कारें हैं. इसमें सोने की परत चढ़ी कार (गोल्‍ड प्‍लेटेड कार) , डायमंड जड़ी कार भी शामिल है. ये कारें तमाम हाईएंड फैसिलटी से लेस है. इनकी खूबसूरती ऐसी है कि वे अक्‍सर चर्चा में बनी रहती हैं.  दुनिया के सबसे बड़े कार कलेक्‍शन के तौर पर ब्रुनेई के सुल्‍तान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

कार कलेक्‍शन की कीमत 41 हजार करोड़ से ज्‍यादा

3/7
कार कलेक्‍शन की कीमत 41 हजार करोड़ से ज्‍यादा

ब्रुनेई के सुल्‍तान के इस प्राइवेट कार कलेक्शन की कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर है यानी कि भारतीय मुद्रा में 41 हजार करोड़ से ज्‍यादा है. वहीं ब्रुनेई सुल्तान की नेट वर्थ लगभग 30 अरब डॉलर है जो कि देश के तेल और गैस भंडार से हासिल की गई है. 

गोल्‍ड प्‍लेटेड प्राइवेट जेट

4/7
गोल्‍ड प्‍लेटेड प्राइवेट जेट

ब्रुनेई के सुल्‍तान की रईसी कारों पर ही खत्‍म नहीं होती है. उनके पास अल्‍ट्रा लग्‍जरी प्राइवेट जेट का कलेक्‍शन भी है. उनके प्राइवेट जेट फ्लीट में बोइंग 747-400, बोइंग 767-200 और एयरबस A340-200 शामिल हैं. कमाल की बात यह है कि ये जेट साधारण विमान नहीं हैं. बल्कि गोल्‍ड प्‍लेटेड हैं. कथित तौर पर इनमें से एक गोल्‍ड प्‍लेटेड जेट की कीमत तो 3,359 करोड़ रुपये है, जिसमें सोने से बना वॉश बेसिन, सोने से जड़ी दीवारें और सोने के धागों से बुना कालीन है. इस जेट में लिविंग रूम, बेडरूम समेत तमाम अल्‍ट्रा लग्‍जरी फैसिलिटी शामिल हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा महल

5/7
दुनिया का सबसे बड़ा महल

सुल्तान हसनल का महल तो ऐसा है कि जिसकी कल्‍पना करना भी कई लोगों के लिए आसान नहीं होगा. उनके आलीशान महल इस्ताना नूरुल ईमान का नाम भी गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में है. साल 1984 में 20 लाख वर्ग फीट में बने इस महल को दुनिया का सबसे बड़ा महल बताया जाता है.

सोने का महल, दीवारों पर जड़े हीरे

6/7
सोने का महल, दीवारों पर जड़े हीरे

महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से सजा है. दीवारें भी सोने और हीरों से सजाई गई हैं. इस पैलेस की अनुमानित कीमत 2,250 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. इस ब्रुनेई सुल्‍तान के इस पैलेस में 1,700 कमरे, 257 बाथरूम, 5 स्विमिंग पूल और 110 गैरेज हैं.

3 शादियां, 12 बच्‍चे

7/7
3 शादियां, 12 बच्‍चे

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की संपत्ति की तरह उनका निजी जीवन भी खासा चर्चा में रहता है. उनकी 3 पत्नियां, 5 बेटे और 7 बेटियां हैं. उनकी पहली शादी 1965 में पेंगिरन अनक हजाह सालेहा से हुई थी. बाद में उन्होंने साल 1981 में मरियम अब्दुल अजीज और साल 2005 में अजरीनाज मजहर से शादी की. कथित तौर पर मरियम और अजरीनाज से उनता क्रमशः 2003 और 2010 में तलाक हो गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़