Russia birth rate incentive: भारत बढ़ती आबादी से परेशान हैं, वहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां जन्मदर घटने से देश के भविष्य पर खतरा पैदा हो गया है. ये देश बच्चे पैदा करने के लिए नागरिकों को तरह-तरह के लालच दे रहे हैं. रूस ने तो आबादी बढ़ाने के लिए अजीब स्कीम निकाली है.
रूस के कारेलिया में स्थानीय प्रशासन ने छात्राओं को बच्चे पैदा करने के एवज में अच्छी खासी रकम देने की पेशकश की है. यहां 25 साल से कम उम्र की कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लड़कियां स्वस्थ बच्चे को जन्म दें तो उन्हें 100,000 रूबल (लगभग 81,000 रुपये) दिए जाएंगे.
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह नीति देश की गिरती जन्मदर को सुधारने के लिए लागू की गई है. यह योजना 1 जनवरी से लागू हो गई है. यदि बच्चा मृत पैदा होता है तो लड़की को योजना में बताया गया पैसा नहीं मिलेगा.
वहीं यदि बच्चा जन्म के बाद अचानक मृत्यु का शिकार हो जाता है, तो भुगतान की स्थिति क्या होगी. यदि बच्चा किसी दिव्यांगता के साथ जन्म ले तो क्या होगा? ऐसे कई सवाल हैं जिन्हें लेकर अभी असमंजस बना हुआ है. रूस में जन्मदर बढ़ाने के लिए इस तरह की और भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन इनमें से कई को विशेषज्ञों ने अपर्याप्त और दूरदर्शिता की कमी वाला बताया है.
रूस में बीते साल 2024 के पहले 6 महीनों में केवल 5,99,600 बच्चों का जन्म हुआ, जो कि पिछले 25 वर्षों में सबसे कम है. जून महीने में तो जन्मदर ऐतिहासिक रूप से 100,000 से भी नीचे गिर गई थी.
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जुलाई में कहा था कि यह देश के भविष्य के लिए विनाशकारी है. बता दें कि 1990 में रूस की जनसंख्या में कमी आना शुरू हुआ है. हालात ऐसे ही रहे तो रूस में जनसंख्या में कमी का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़