Advertisement
trendingPhotos2557326
photoDetails1hindi

राजकपूर के 100 साल: रेड कारपेट पर उतरा पूरा कपूर खानदान, आलिया-करीना सब चमकीं, एक ओर रेखा तो दूसरी तरफ अमिताभ की बेटी-नाती; PHOTOS

कपूर खानदान ने राज कपूर के सम्मान में तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. जहां पहले दिन रेखा, प्रेम चोपड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, जेनेलिया, अनु मलिक, महेश भट्ट, विधु विनोद चोपड़ा, आनंद एल राय समेत तमाम सितारे नजर आए.

 

राज कपूर की 100वीं जयंती

1/12
राज कपूर की 100वीं जयंती

साल 2024 हिंदी सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की 100वीं जयंती के रूप में भी याद रहेगा. कपूर खानदान ने राज कपूर के सम्मान में तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया. जिसके लिए वह न्योता देने दिल्ली तक भी गए. पूरी कपूर फैमिली ने पीएम मोदी को भी इन्विटेशन दिया. अब 13 दिसंबर से RK@100 सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. चलिए एक एक करके फोटोज दिखाते हैं.

 

रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा

2/12
रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा

इस फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां पहुंचीं. पूरा कपूर खानदान एक फ्रेम में नजर आया तो अमिताभ बच्चन की नातिन और दामाद भी दिखे. वहीं रेखा ने भी रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा. वहीं करीना कपूर, सैफ, करिश्मा से लेकर नीतू कपूर और बबीता कपूर ने साथ में पोज दिए.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

3/12
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

शुरुआत करते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तस्वीरों से. आलिया और रणबीर ने बिल्कुल शानदार लुक कैरी किया. सभी आइकॉनिक लुक में दिखे. आलिया ने जहां फूलों वाली प्रिंट की सफेद साड़ी पहनी तो मूंछों में रणबीर कपूर भी खूब जच रहे थे.

करीना कपूर-सैफ अली खान

4/12
करीना कपूर-सैफ अली खान

अब आते हैं नवाब फैमिली और कपूर खानदान की छोटी लाडली करीना कपूर पर. करीना पति सैफ के साथ पोज देती दिखीं. सफेद अनारकली सूट में करीना की खूबसूरत के आगे सब फेल रह गए. वहीं सैफ भी ब्लैक सूट-बूट में काफी जचे.

नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर

5/12
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर

वहीं नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने साथ में पोज दिए. दोनों मां बेटी की जोड़ी एक बार फिर साथ में दिखीं. इसके अलावा पूरे कपूर खानदान ने भी एक साथ फोटोज क्लिक करवाई.

करिश्मा कपूर

6/12
करिश्मा कपूर

वहीं करिश्मा कपूर भी मम्मी बबीता कपूर और पिता रणधीर कपूर के साथ नजर आईं. कपूर खानदान की बड़ी लाडली करिश्मा कपूर ने सफेद साड़ी में चार चांद लगाए. सभी साथ में काफी जम रहे थे.

रेखा

7/12
रेखा

सभी की नजरें वहां थम गईं जब रेखा की एंट्री हुई. रेखा आए और खूबसूरती की बात न हो ये हो ही नहीं सकता. वह एक बार फिर बेहद प्यारे से अंदाज में नजर आईं. उनकी प्रजेंस और कॉन्फिडेंस सबकुछ बेस्ट रहा.

मैचिंग-मैचिंग

8/12
मैचिंग-मैचिंग

वहीं जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी ने भी साथ में पोज दिए. दोनों का ये अंदाज फिर से लोगों के दिलों में उतर गया. ब्लैक साड़ी में जेनेलिया तो ब्लैक सूट-बूट में रितेश काफी जच रहे थे. 

 

एक ओर रेखा तो दूसरी तरफ अमिताभ की बेटी-नाती

9/12
 एक ओर रेखा तो दूसरी तरफ अमिताभ की बेटी-नाती

जहां एक ओर रेखा नजर आईं तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा तो उनकी बेटी नव्या नवेली भी नजर आए. रेखा ने आलिया के साथ भी पोज दिए. 

टाइगर श्रॉफ

10/12
टाइगर श्रॉफ

श्रॉफ फैमिली से टाइगर श्रॉफ नजर आए. उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आया. 

ब्लैक एंड व्हाइट थीम

11/12
ब्लैक एंड व्हाइट थीम

बोनी कपूर का भी ब्लैक सूट बूट में ये अंदाज देखने को मिला. सभी सेलेब्स के आउटफिट देखने के बाद ऐसा लगता है कि ब्लैक एंड व्हाइट ही थीम रखी गई थी.

रणबीर कपूर की सासु मां

12/12
रणबीर कपूर की सासु मां

रणबीर कपूर की सासु मां सोनी राजदान और साली साहिबा भी नजर आए. वहीं महेश भट्ट भी इस दौरान रेट कारपेट पर बेटी आलिया के साथ पोज देते हुए नजर आए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़