OTT 5 Best Spy Thriller Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी शानदार वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको जासूसों और खुफिया मिशनों पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर पसंद हैं, तो आज जो सीरीज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपके लिए बिल्कुल सही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देश-विदेश की कई बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनमें जासूस खुफिया मिशन पर होते हैं और ऐसे मिशन होते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी सीट से हिलने का नाम नहीं लेंगे. चलिए बताते हैं आपको इन जबरदस्त सीरीज के बारे में.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी शानदार वेब सीरीज मौजूद हैं. ऐसे में अगर आपको भी रॉ एजेंट्स और खुफिया मिशनों पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई शानदार सीरीज देख सकते हैं. इन सीरीज में आपको जासूसों के खतरनाक काम, देशभक्ति और रोमांच से भरी कहानियां देखने को मिलेंगी, जो आपको बिल्कुल अलग दुनिया में ले जाएंगी. इन सीरीज की खास बात ये है कि जब तक आप इनका क्लाइमैक्स नहीं देख लेंगे आपको भूख-प्यास नहीं लगेगी.
ये एक एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसे शिवम नायर और नीरज पांडे ने मिलकर बनाया और निर्देशित किया है. इस सीरीज 2020 को हुआ था और इसका निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने किया था. सीरीज की दूसरा सीजन 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' 2021 को रिलीज हुई थी. इसमें के के मेनन, करण टैकर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, सज्जाद डेलाफ्रूज़ और मुजामिल इब्राहिम प्रमुख भूमिका में हैं. ये सीरीज रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के हिम्मत सिंह पर आधारित है, जो आतंकवादी हमलों में एक ही पैटर्न की पहचान करता है और मानता है कि इन सभी हमलों के पीछे एक ही इंसान है. इसको आप डिज्नी+ होस्टार पर देख सकते हैं.
दूसरे नंबर पर आती है 2021 में आई 'काठमांडू कनेक्शन' सीरीज. इसको सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया है और जार पिक्चर्स ने इस सीरीज का निर्माण किया है. इस सीरीज में अमित सियाल, अक्ष परदासनी और अंशुमान पुष्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसका पहला सीजन 2021 में आया था, जो 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट पर आधारित था. वहीं, दूसरा सीजन 2022 को आया था, जिसमें दिसंबर 1999 के IC 814 विमान अपहरण की घटना को दिखाया गया. इसको आप SonyLIV पर देख सकते हैं.
इस स्पाई-थ्रिलर सीरीज का निर्देशन शिवम नायर और जयप्रद देसाई ने किया है. इसे वैभव मोदी और तबस्सुम मोदी ने विक्टर टैंगो एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर अधिकारी मलॉय कृष्ण धर के उपन्यास पर आधारित है. इसमें जैन खान दुर्रानी, प्रकाश राज, आदिल हुसैन और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. कहानी एक गुप्त एजेंट की है, जिसने भारत को पाकिस्तान के हमलों से बचाने में मदद की. इस शानदार सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था और इसे उन्होंने और रेखा भारद्वाज ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. सीरीज में तब्बू, अली फज़ल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी, अतुल कुलकर्णी, अजमेरी हक, ललित परिमू, शताफ फिगार, और नवनींद्र बहल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. कहानी एक रॉ एजेंट कृष्णा मेहरा (तब्बू) पर आधारित है, जिसे अपने संगठन में एक गद्दार की पहचान करने की जिम्मेदारी दी जाती है. ये गद्दार एक रॉ एजेंट की हत्या में शामिल माना जाता है. आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये सीरीज एक फेमस उपन्यास 'द नाइट मैनेजर' पर आधारित है, जिसका निर्देशन संदीप मोदी ने किया और इसे संदीप मोदी और प्रियंका घोष ने प्रोड्यूस किया है. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी शांतनु सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व नेवी अफसर है और अब एक होटल में नाइट मैनेजर के तौर पर काम करता है. वो शैलेंद्र रूंगटा (अनिल कपूर) नाम के एक हथियारों के डीलर के गिरोह में अंडरकवर एजेंट बनकर घुस जाता है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़