Bobby Deol 5 Blockbuster Movies: हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज आपने 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनको इंडस्ट्री में 28 साल हो चुके हैं और इन्होंने 44 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आज हम आपको उनकी उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और खूब कमाई की थी. आज भी इन फिल्मों को देखने में उतना ही मजा आता है, जितना उस दौर में आता था, जब ये रिलीज हुई थीं.
बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में राजकुमार संतोषी की सुपरहिट फिल्म 'बरसात' से की थी. ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और बॉबी अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए. फिल्म में बॉबी और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया था. इसने 8 करोड़ के बजट में बनकर 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आज भी ये फिल्म देखने में मजेदार लगती है.
साल 2000 में आई फिल्म 'बादल' में बॉबी देओल का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थी और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने उस समय बहुत मशहूर हुए थे. आज भी लोग उन्हें गुनगुनाते हैं. इस फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ रुपये था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
साल 2000 में बॉबी देओल की फिल्म 'बिच्छू' में भी उनके साथ रानी मुखर्जी भी नजर आई थी. इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. उस समय फिल्म ने कई कमाई के रिकॉर्ड बनाए थे. इसका बजट 7.5 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 18.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. फिल्म की कहानी, गाने और एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
बॉबी देओल और काजोल की 'गुप्त' 1997 की बेस्ट थ्रिलर थी. 90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में बॉबी देओल ने ‘दुनिया हसीनों का मेला’ गाने पर बहुत ही अच्छा डांस किया था. इस गाने में बॉबी की लहराती हुई जुल्फें देख कर न जाने कितनी लड़कियां उनके दीवाने हो गई थीं. इस फिल्म का बजट 9 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इसको आज भी खूब पसंद किया जाता है.
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' का थीम सॉन्ग आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने इस फिल्म में कुछ खास छाप छोड़ी थी. फिल्म में बॉबी देओल लंबे बालों में ठंडी पहाड़ियों पर प्रीति जिंटा के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. इस सीन ने करोड़ों लड़कियों का दिल छू लिया था. ये फिल्म आज भी 90 के दशक की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़