पैसे बचाने की जुगत में बाल स्ट्रेट करना पड़ा भारी, महिला का जुगाड़ बना मुसीबत, Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12611565

पैसे बचाने की जुगत में बाल स्ट्रेट करना पड़ा भारी, महिला का जुगाड़ बना मुसीबत, Video हुआ वायरल

Trending video: पैसे बचाने के लिए अजीबोगरीब जुगाड़ आजमाने का नतीजा कई बार उल्टा पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला गरम चिमटे से बाल स्ट्रेट करने की कोशिश करती है. लेकिन यह जुगाड़ महंगा साबित होता है और बाल जलकर खराब हो जाते हैं.

पैसे बचाने की जुगत में बाल स्ट्रेट करना पड़ा भारी, महिला का जुगाड़ बना मुसीबत, Video हुआ वायरल

Desi Jugaad Viral Video​: बहुत से लोग रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाते हैं, लेकिन ये जुगाड़ हमेशा सफल हों, ऐसा जरूरी नहीं. कई बार ऐसे प्रयोग महंगे पड़ जाते हैं. अब इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला को ही देख लीजिए. वीडियो में महिला को अपने बाल स्ट्रेट करने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपनाते हुए देखा जा सकता है. पैसे बचाने के चक्कर में उसने स्ट्रेटनर की जगह एक अनोखा जुगाड़ भिड़ाया, लेकिन उसका यह प्रयोग उल्टा पड़ गया और खेला हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. महिला का यह जुगाड़ एक उदाहरण है कि हर काम के लिए सही उपकरण और तरीका अपनाना कितना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: टीचर का सवाल सुनते ही भड़का बच्चा, गुस्से में दिया ऐसा जवाब, लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए

बालों को स्ट्रेट करने की कोशिश में महिला के साथ हुई अनहोनी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किचन में खड़ी होकर हाथ में चिमटा लिए हुए है. वह सबसे पहले गैस चूल्हा ऑन करती है और चिमटे को आग में गर्म करती है. इसके बाद वह चिमटे को हेयर स्ट्रेटनर की तरह अपने बालों पर इस्तेमाल करने लगती है.हालांकि, न तो बाल स्ट्रेट हुए और न ही उसका जुगाड़ काम आया. उल्टा, इस ऊटपटांग हरकत का अंजाम कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद महिला ने कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो देखकर लोग न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि महिला की इस अजीबोगरीब कोशिश पर हंस भी रहे हैं. यह घटना एक सबक है कि बालों को स्ट्रेट करने के लिए सही उपकरण और तरीके का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

स्ट्रेटनर की जगह जुगाड़ से बाल स्ट्रेट किए

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही महिला गरम चिमटा अपने बालों पर चलाती है, उसके बालों का एक हिस्सा जलकर चिमटे के साथ बाहर आ जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो महिला अपने अच्छे-खासे बाल गंवा बैठती है. यह देखते ही उसे अपनी गलती का एहसास होता है, और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mini (@miniandmimivibes)

जुगाड़ का Video वायरल

इस अजीबोगरीब जुगाड़ वाले वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @miniandmimivibes पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, "ई का हो गया." 13 जनवरी को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में हंसी वाली इमोजी की भरमार है.  एक यूजर ने कमेंट किया, "वीडियो भले ही मजेदार है, लेकिन यह अलर्ट करने वाला भी है, ऐसा करने से हादसा हो सकता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे दीदी! स्ट्रेटनर खरीद लो, बालों की ऐसी हालत क्यों कर रही हो." एक और यूजर ने मजाक में कहा, "दीदी यहां तो खेल हो गया, ये तो बाल लग ही नहीं रहे."  

Trending news