Takshah Naag Video: झारखंड में पहली बार ऐसी परजाति का नाग मिला है जिसने कभी राजा परीक्षित को डसा था. इस वीडियो में देखिए रांची में ये सांप रेंगते हुए पाया गया. ये सांप हल्का जहरीला है और लोगों को उतना नुकसान नहीं करता. ये नाग 50 से लेकर 100 फीट तक छलांग लगा सकता है. इतना ही नहीं ये मादा सांप है जोकि RCH के दफ्तर में पाया गया तो कर्मचारियों में हडकंप मच गया. नाम जितना खतरनाक दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत भी है. देखिए वीडियो.