एक वक्त था जब ममता कुलकर्णी विवादों से घिरीं रहती थीं अब संन्यास ले चुकी हैं. अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया है और वो अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्नर बन गई हैं. पहले उन्होंने संगम में पिंडदान किया फिर उनका पट्टाभिषेक हुआ. ममता ने काफी वक्त पहले ही संन्यास ले लिया था वो साध्वी का जीवन जी रही थी. ममता कुछ वक्त पहले ही 25 साल बाद भारत लौटी हैं. अब सबके मन में एक ही सवाल है कि महामंडलेश्नर किसे कहते हैं. तो बता दें कि हिंदू धर्म में महामंडलेश्वर एक ऐसा पद है, जिसे शंकराचार्य के बाद का स्थान दिया गया है. ये अखाड़ों में एक पद होता है. जिसे अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. ये किसी भी अखाड़े का सर्वोच्च पद होता है.