Tiger Family Viral Video: बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व भारत के महाराष्ट्र का है. वीडियो में जंगल संफारी घूमने आए लोगों के सामने टाइगर मां अपने 5 नन्हे शावकों के साथ नजर आई. वीडियो में देखिए कैसे लोग उनकी तस्वीरें खींचने के लिए उतावले दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर आनंद महिन्द्रा ने लिखा कि 'शानदार, ताडोबा नेशनल पार्क में 5 शावक अपनी मां के साथ...इन पर्यटकों के लिए यह जीवन में एक बार देखने लायक मोमेंट है. मैं शनिवार को अपनी कुर्सी पर बैठकर ये देख रहा हूं....'मैं कुछ समय से सफारी पर नहीं गया लेकिन, पिछली बार जब मैं गया था तो हमें जितना संभव हो सके चुप रहने के लिए कहा गया था. यहां इतनी बकबक क्यों??' देखें वीडियो.................................................................