">पापा की परी ने लड़के को दी बाइक रेस में पटखनी, सोशल मीडिया पर मची हलचल!
Advertisement
trendingNow12533719

पापा की परी ने लड़के को दी बाइक रेस में पटखनी, सोशल मीडिया पर मची हलचल!

Slow Scooty Racing Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी बाइक रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और लड़के के बीच मुकाबला दिखाया गया है. इस वीडियो में लड़की को ‘पापा की परी’ कहा जा रहा है. यह रेस खास इसलिए है क्योंकि इसमें सबसे धीमे बाइक चलाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है.

पापा की परी ने लड़के को दी बाइक रेस में पटखनी, सोशल मीडिया पर मची हलचल!

Slow Scooty Racing Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और लड़के के बीच अनोखी बाइक रेस होती है. वीडियो में लड़की को "पापा की परी" के तौर पर बुलाया गया है, और फिर वो लड़के के साथ बाइक रेस में शामिल होती है. रेस के दौरान लड़का समझता है कि वह आसानी से जीत जाएगा, लेकिन लड़की ने उसे चौंकाते हुए उसे पटखनी दे दी. अपनी तेज़ रफ़्तार और धाकड़ राइडिंग के साथ लड़की ने साबित कर दिया कि लड़कियां किसी भी मुकाबले में लड़कों से कम नहीं होतीं. वीडियो में दोनों के चेहरे पर मजेदार expressions और रेस की जोशपूर्ण तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा लड़का, 
 

‘पापा की परी’ ने बाइक रेस में लड़के को पछाड़ा

वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की बड़े आराम से बाइक रेस में जीत दर्ज करती है. जैसे ही रेस शुरू होती है, लड़का कुछ ही सेकंड में अपना बैलेंस खो बैठता है और उसे अपनी बाइक के पांव नीचे रखने पड़ते हैं. वहीं, लड़की अपनी स्कूटी पर आराम से रेस करती है और उसे काफी आसानी से जीत हासिल होती है. हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि लड़के की हार का एक कारण यह भी हो सकता है कि लड़की स्कूटी चला रही थी, जो बाइक से कहीं ज्यादा हल्की और आसानी से कंट्रोल की जा सकती है. स्कूटी में क्लच दबाने का झंझट नहीं होता, जिससे बैलेंस बनाए रखना काफी सरल होता है. वहीं, बाइक में क्लच और गियर के साथ राइडिंग में थोड़ी चुनौती हो सकती है, जो लड़के के लिए रेस के दौरान मुश्किल बन गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

वायरल इस वीडियो को  इंस्टाग्राम पर @mr_histry_rl नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं  39 हजार से ज्यादा बार लाइक किए. वीडियो देखकर लोग कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "मैं तो मुंह भी छुपा नहीं सकता, लड़की से हार गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पापा की परी रेस जीत गई, लेकिन उसने हेलमेट क्यों पहना था ये समझ नहीं आया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर दोनों के पास स्कूटी होती, तो निश्चित लड़का यह रेस जीतता." एक अन्य यूजर ने लिखा,  "ये रेस किसी बैकबेंचर ने ही बनाई होगी."

Trending news