Food Experiment: हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फूड आइटम्स को देखकर मास्टर शेफ भी सहम जाएंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन बना रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है.
Trending Photos
Food Experiment: आजकल कुछ लोग पुराने और पसंदीदा फूड आइटम्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करने में लगे हुए हैं. ये लोग सालों से चल रहे कुछ फूड आइटम्स में कुछ अनोखा मिलाकर उन्हें नया रूप दे रहे हैं. उनका मकसद ये है कि लोगों को नया और हटके खाने का अनुभव मिले, ताकि उनके स्टॉल पर भीड़ जुट सके. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो शायद आपने ऐसे कई फूड एक्सपेरिमेंट्स के वीडियो देखे होंगे. जैसे कुछ लोग गुलाब के पकौड़े, चॉकलेट के पकौड़े, ओल्ड मॉन्क के साथ कुछ नया, या फिर चीकू और केले से बनी चाय बना रहे हैं. अब इसी तरह का एक नया वीडियो सामने आया है, जो फिर से एक नया फूड एक्सपेरिमेंट दिखा रहा है.
हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फूड आइटम्स को देखकर मास्टर शेफ भी सहम जाएंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन बना रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है.
ये भी पढ़ें: यहां बिक रही 'सोने की चाय', इस कीमत में आ जाएगा ब्रांड न्यू iPhone 16 Pro
अजीबो-गरीब फूड एक्सपेरिमेंट्स
वीडियो में एक व्यक्ति को स्टिंग ड्रिंक में अंडा डालकर भुर्जी बनाते हुए दिखाया गया है. यह फूड कॉम्बिनेशन इतना अजीब है कि इसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यह शख्स स्टिंग ड्रिंक में अंडा डालकर उसे पकाता है और फिर उसे भुर्जी की तरह तैयार करता है. इस अजीबोगरीब फूड आइटम को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं.
FAST food
LAST food pic.twitter.com/0EIgJxWa4H— S A G A B (@BknPacarKmu) November 25, 2024
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @BknPacarKmu नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "इसे फास्ट फूड नहीं लास्ट फूड लिखा हुआ है." इस वीडियो को अब तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, "ऐसा कौन बनाता है, भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह फूड कॉम्बिनेशन बहुत ही अजीब है." कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया और कहा कि यह वीडियो देखकर उन्हें हंसी आ गई. वहीं, कुछ लोगों ने इसे देखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि ऐसे फूड कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं.