Trending Photos
Social Media Viral Video: सड़क पर बहुत से ऐसे लोग वाहन चलाते हैं जो सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की नाक में दम करके रख देते हैं. ऐसे लोग कभी तेज स्पीड से गाड़ी चलाते दिखाई देंगे तो कभी ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को तोड़ते नजर आएंगे. इनमें से कुछ बिना बात के हॉर्न बजाने वाले भी कई लोगों की परेशानी की वजह बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से भी सामने आ रहा है.
सड़क पर शोर मचाने वाले सावधान
सड़क पर रूल्स को फॉलो न करने वाले लोगों के लिए जुर्माना (Fine) और सजा का प्रावधान भी है. लेकिन जब लोग इससे भी डरना बंद कर दें तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए, इसका उपाय जबलपुर पुलिस (Police) ने ढूंढ लिया है. यहां पर कुछ बदमाशों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.
#WATCH| MP: Police uniquely deal with miscreants who allegedly blew trumpets into passersby's ears in Jabalpur(6.10)
Instructions are to take action against notorious elements&people who disturb others by blowing trumpets. Post exhortation,we seize their trumpets:Police official pic.twitter.com/LEYHs0oBOH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2022
पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक
जबलपुर में राहगीरों के कानों में कथित तौर पर हॉर्न (Horn) बजाने वाले बदमाशों से पुलिस ने अनोखा निपटान किया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक निर्देश है कि हॉर्न बजाकर दूसरों को परेशान करने वाले कुख्यात तत्वों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Action) की जाए. पनिशमेंट देने के बाद ऐसे बदमाशों के हॉर्न जब्त कर लिए जाते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस को बदमाशों के कान पर हॉर्न बजवाते हुए और उठक बैठक करवाते हुए देखा जा सकता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस के इस एक्शन की तारीफ करते नजर आए. इस तरह से नॉइस पॉल्यूशन (Noise Pollution) को कम करने में मदद की जा सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर